राजनांदगांव

कलानी की शहादत को किया याद
23-Jan-2021 3:39 PM
कलानी की शहादत को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर द्वारा गत दिनों वीर शहीद हेमू कलानी के शहादत दिवस पर उन्हें याद करते मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी ने कहा कि भगत सिंह एवं सुभाषचंद्र बोस के हौसले से प्रभावित होकर वीर शहीद हेमू कलानी ने सिंध प्रांत में आजाद सेना का गठन किया और बचपन से ही वंदेमातरम-भारतमाता की जय के नारे लगाते क्रांतिकारी अभियान में वह जुट गए। एक समय भारत पर अंग्रेजों ने हमला करने के लिए विस्फोटकों से भरी ट्रेन को भेजा, जिसका पता चलते ही हेमू कलानी ने स्टेशन पहुंचकर फिश प्लेट खोलने का कार्य किया, परन्तु अंग्रेजों द्वारा वे पकड़े गए और उन्हें फांसी की सजा दी गई, जिसे वंदेमातरम और भारत माता की जय कहते हंसते-हंसते हेमू कलानी शहीद हो गए। डॉ. केएस कंजवानी ने हेमू कलानी की जीवनी को विस्तार से बताया। महासचिव अमर ललवानी ने विस्तार से समाज की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने किया।

कार्यक्रम में अर्जुनदास पंजवानी, गुरमुखदास वाधवा, मनुमल मोटलानी, बकशाराम अंदानी, राजकुमार डुलानी, गोविंद सिंह वाधवानी, अशोक वाधवानी, अशोक तेजवानी, अर्जुनदास गंगवानी, कमल चिचेरिया, मनोहर पंजवानी, नंदलाल पंजवानी, अर्जुन वाधवानी, अशोक चंदवानी, प्रकाश वाधवानी, गोवर्धन ललवानी, चंद्रभान मोटलानी, दौलत रामचंदानी, अनिल गंगवानी, कौशल शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news