राजनांदगांव

विटामिन ए का सिरप पिला शिशु संरक्षण माह शुरु
23-Jan-2021 3:38 PM
विटामिन ए का सिरप पिला  शिशु संरक्षण माह शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
कलेक्टर टीके वर्मा ने शुक्रवार को बसंतपुर स्थित मातृ शिशु हास्पिटल में बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। 

कलेक्टर ने नागरिकों से अपील करते कहा कि नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन अपने 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या आंगनबाड़ी केन्द्रों में ले जाकर आयरन एवं फोलिक एसिड की सिरप और विटामिन ए की दवा अवश्य पिलाए। अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र एवं मितानिन से सतत संपर्क में रहे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी बीएल कुमरे तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि 22 जनवरी से 26 फरवरी तक शिशु संरक्षण माह चलेगा। यह अभियान कुल 10 सत्रों में चलाया जाना है। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के लिए 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा की अतिरिक्त खुराक तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन, फोलिक एसिड की सिरप दी जाएगी। अभियान में नियमित टीकाकरण के साथ 9 माह से 5 वर्ष तक के एक लाख 24 हजार 964 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी तथा 6 माह 5 वर्ष तक कुल एक लाख 13 हजार 934 बच्चों को आयरन एवं फोलिक एसिड की प्रदान की जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news