राजनांदगांव

योजनाओं में जनसहयोग से भावनात्मक भागीदारी आती है-टेकाम
23-Jan-2021 12:57 PM
योजनाओं में जनसहयोग से भावनात्मक भागीदारी आती है-टेकाम

छुरिया विस में स्कूली मंत्री के हाथों जोन स्तरीय स्मार्ट शाला शुरू

राजनांदगांव, 23 जनवरी।  राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने शुक्रवार को छुरिया विकासखंड के ग्राम तेलिनबांधा में जोन स्तरीय स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। छुरिया विकासखंड के 3 संकुल तेलिनबांधा, जोब और खोबा के 50 स्कूलों के लिए स्मार्ट टीवी का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री टेकाम ने तेलीनबांधा हाई सेकंडरी स्कूल को उन्नयन करने की घोषणा की। 

मंत्री टेकाम ने कहा कि शासन द्वारा बहुत सी योजनाएं लागू की गई है और इन योजनाओं में जनसहयोग करने से लोगों के मन में भावनात्मक भागीदारी आती है। जनसहयोग, शिक्षक, ग्रामवासियों और पालकों के सहयोग से संकुल में जोन स्तरीय स्मार्ट शाला का शुभारंभ बहुत ही सराहनीय है। संकुल के सभी स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में परिवर्तन करने किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है। 

उन्होंने कहा कि इस नवाचार के माध्यम से क्षेत्र के 927 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की शुरूआत हो चुकी है और आज 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में कोविड-19 के प्रकोप के कारण सबसे ज्यादा पढ़ाई को नुकसान हुआ है। इस स्थिति में पढ़ाई के वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शासन द्वारा स्कूल के 22 लाख बच्चे और 2 लाख शिक्षकों का पंजीयन कराया गया और प्रदेश में ऑनलाईन पढ़ाई की शुरूआत की गई। मंत्री ने कहा कि कोविड-19 स्कूल बंद रहने पर भी पाठ्यपुस्तक निगम के माध्यम से बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराया गया। मध्यान्ह भोजन के तहत राशन घर तक पहुंचाया जा रहा है। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि कोविड-19 में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हुए हैं। इसी की चिंता करते स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया गया। इसमें चिप के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। बच्चों में डिजिटल रूप में ग्रहण करने की क्षमता अधिक होती है। स्कूलों में अब डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी है। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। आने वाले पीढ़ी को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो और इतिहास में अपना रोशन कर सकें। 

इस अवसर पर शिक्षकों, शिक्षा सारथी, दानदाता, समाजसेवी एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी आलोक शुक्ला, जिपं सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, रितेश जैन, एकनाथ सिन्हा, धर्मेन्द्र साहू, सरपंच राजकुमारी चंद्रवंशी, सरपंच रेवाराम लाड़ेकर, सरपंच लीला भुवन कोठारी, सरपंच ममता कमलेश पंद्रो, उपसरपंच विजय साहू, समाजसेवी गोविंद चंद्रवंशी, कुमारीबाई साहू, समाजसेवी गोवर्धन नेताम, शत्रुहन यादव, जगनूराम कंवर, राजू मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनधि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर हरिकृष्ण शर्मा, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जनपद पंचायत सीईओ प्रतीक प्रधान, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास देशलहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news