राजनांदगांव

वेब पोर्टल में ब्यौहरे को मिला स्थान
22-Jan-2021 6:53 PM
वेब पोर्टल में ब्यौहरे को मिला स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 जनवरी। जिला के राजीव गांधी शिक्षा मिशन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी एपीसी सतीश ब्यौहरे को छग शासन स्कूल शिक्षा के वेब पोर्टल में 20 जनवरी को अधिकारी वर्ग में स्थान दिया गया है। इस वेब पोर्टल के कवर पेज पर शीर्षक पढ़ई तुंहर दुआर योजना को राजनांदगांव जिले में गति देने वाले अधिकारी के रूप में एपीसी सतीश ब्यौहरे की फोटो प्रकाशित की गई है। साथ ही इनकी उपलब्धियों एवं विभागीय गतिविधियों को विस्तारपूर्वक प्रकाशित किया गया है।

ब्लाग के लेखक मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि सतीश ब्यौहरे राजनांदगांव के एक ऐसे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपनी कार्यकुशलता से कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में भी छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी योजना पढ़ई तुंहर दुआर को कामयाब बनाने, बच्चों और शिक्षकों के सुरक्षित ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु पंजीयन में अहम भूमिका निभायी। कोरोना महामारी के दौरान भी इन्होंने अलग-अलग विकासखंडों का नियमित दौरा कर अधिकारियों और शिक्षकों में जागरूकता पैदा करने का काम किया। पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के जिला मीडिया प्रभारी के महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करते इन्होंने जिले में सक्रिय शिक्षकों और अधिकारियों की टीम का विकासखंडवार गठन कर सभी 9 विकासखंडों में सतत् अध्ययन अध्यापन को जारी रखने मार्गदर्शन देते रहे। इनके प्रयासों से रोजाना प्रिंट मीडिया में पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के गतिविधियों का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ और शासन की इस महत्वाकंाक्षी योजना ने राजनांदगांव जिले में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की।

एपीसी सतीश ब्यौहरे इस सफलता का श्रेय विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, कलेक्टर  टीके वर्मा, एसडीएम सीपी बघेल, डीईओ हेतराम सोम,  डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी रफीक अंसारी, मीडिया सहयोगी पारस झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी तथा सभी 9 विकासखंड के बीईओ, एबीईओ, बीआरसीसी, संकुल समन्वयकों और विशेष रूप से मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, नवाचारी शिक्षकगण राजकुमार यादव, लोकेश ठाकुर, मलेश मालेकर और शेख अफजल, सुनील शर्मा सहित धर्मपत्नी संगीता ब्यौहरे को देते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news