धमतरी

यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को किया गया प्रोत्साहित
22-Jan-2021 4:53 PM
यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को किया गया प्रोत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 जनवरी।
समाज सेवी संस्था जेसीआई क्लब के सदस्यों के द्वारा यातायात प्रभारी के साथ मिलकर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको एवं हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाने वाले लोगों को गुलाब पुष्प, चॉकलेट वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही अन्य दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात नियम संबंधी पाम्पलेट वितरण कर समझाइश दिया गया।

आमजनों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ता के साथ मिलकर यातायात पुलिस अंबेडकर चौक से जनपद तिराहा तक सडक़ किनारे अतिक्रमण को हटवाकर यातायात व्यवस्थित किया गया।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यातायात रथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर साप्ताहिक बाजार में आने वाले आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उसका पालन करने समझाइश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के दौरान ग्रामीण थाना क्षेत्रों में भी मोटरसाइकिल हेलमेट रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा उन्हें सडक़ दुर्घटना से होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव व यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके एवं उनका स्टाफ, जेसीआई क्लब के अध्यक्ष टी.डी. सिन्हा एवं सदस्यगण तथा नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ता प्रभारी श्री निखिल चंद्राकर एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news