राजनांदगांव

परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
22-Jan-2021 4:18 PM
परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राम्हण चतु: सम्प्रदाय सेवा संघ के तत्वावधान में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह  मुख्य अतिथि राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग छग शासन, विशिष्ट अतिथि अरूण वोरा विधायक, अध्यक्ष भंडार निगम दुर्ग शहर, महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रभुलाल बैरागी, भोपाल, संगठन प्रभारी छग प्रभारी डॉ. रामदल दास एवं अध्यक्षता राकेश वैष्णव रिसदा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे.के.वैष्णव के आतिथ्य में दुर्ग में संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि राजेश्री महंत ने कहा कि संपूर्ण समाज द्वारा हमेशा वैष्णव समाज का सम्मान किया जाता रहा है। हमारे पूर्वजों ने त्याग तपस्या कर वैष्णव समाज को उन्नत एवं संस्कारवान बनाया है। हमारी संस्कृति का परिचायक तिलक, जनेउ, कंठीमाला और सिर में चोटी धारण करना है, इस विरासत को बचाये रखना है। विशिष्ट अतिथि विधायक श्री वोरा ने कहा कि वैष्णव समाज का प्रारंभ से ही हमारे परिवार पर आशीर्वाद रहा है। महापौर धीरज बाकरीबाल ने कहा कि कोरोना काल के बावजूद बड़ी संख्या में वैष्णवजन की उपस्थिति सफल आयोजन के लिये संगठित समाज बधाई के पात्र हैंं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जेके वैष्णव ने कहा कि छग के स्थापित वैष्णव समाज के संगठन शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर पुरे भारत में पहचान बनाकर स्थान देना है। कार्यक्रम में राकेश दास वैष्णव, प्रो. डॉ. रामदल दास, शशि बैरागी, प्रभुलाल बैरागी, रजनीश वैष्णव आदि ने भी संबोधित किया। युवक-युवती परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने परिचय दिया। अंत में नव-नियुक्त पदाधिकारियों को प्रभुलाल बैरागी भोपाल ने शपथ दिलाया। प्रदेश अध्यक्ष महिला ललिता, मनीष वैष्णव राजिम, सहित संगठन के सभी लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी रजनीश दास वैष्णव महासचिव ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news