राजनांदगांव

आयुष स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लाभान्वित
22-Jan-2021 4:13 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लाभान्वित

राजनांदगांव, 22 जनवरी। संचालनालय आयुष  रायपुर (छग)एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव डॉ. अरविंद मरावी के मार्गदर्शन में गत् 20 जनवरी को शा.पूर्व. माध्यमिक शाला चिखली में जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महापौर महापौर हेमा देशमुख व अध्यक्षता जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी ने की। इस दौरान पार्षद अरविंद वर्मा व पूर्व महापौर सुदेश देशमुख उपस्थित थे। 

शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों से संबंधित 752 मरीजों का इलाज किया गया। मास्क वितरण, स्वास्थ्यवर्धक आयुर्वेदिक काढ़ा एवं औषधि पौधे का वितरण किया गया। शिविर में शिविर प्रभारी डॉ. आरती कावले आयु.चि.अधिकारी, डॉ. अमरनाथ शुक्ला विशेषज्ञ चिकित्सक, डॉ. हर्षा दुबे, डॉ. योगेश्वरी ठाकुर, डॉ. रूबीना अंसारी, डॉ.  दिनेश सोनी, डॉ. भारती यादव, फार्मासिस्ट सरस्वती वर्मा, दिप्ती लारिया, अंजु डड़सेना, सरोजलता देवांगन, विनोद मटाले, बिसाहू सिंह ठाकुर, अनिल ताम्रकार, पंचकर्म सहायक, कुशल कुमार साहू, निरंजन पातर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अनिता जांगड़े, औषधालय सेवक दिलीप भिमटे, मो.जावेद कुरैशी आदि ने अपनी सेवाएं दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news