गरियाबंद

प्रधानाध्यापक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्षों की बैठक
21-Jan-2021 7:18 PM
 प्रधानाध्यापक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्षों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 21 जनवरी। संकुल केन्द्र राजिम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार साहू एवं विकास खंड स्त्रोत समन्वयक चन्द्र शेखर मिश्रा ने 18 प्राथमिक एवं 11 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शाला विकास समिति के अध्यक्षों का बैठक ली।

बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें आकलन कार्य 31 जनवरी 2021 तक पूर्ण करना, शाला अनुदान, मोबाइजलेशन शाला विकास समिति हेतु राशि का शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक लेकर दिशा निर्देशानुसार ब्ययकरना सुनिश्चित करने कहा गया, मोहल्ला क्लास के अंतर्गत पारा टोला, रंगमंच या स्कूल प्रांगण के मंच या पेड़ के नीचे क्लास लगाने का निर्देश दिया गया, पूर्व माध्यमिक शाला में उपचारात्मक शिक्षा याने की जो बच्चे ऑनलाइन क्लास या ऑफलाइन क्लास से वंचित रहे ऐसे बच्चों को व्यक्तिगत रूप से पढ़ाने कहा गया, नवोदय चयन परीक्षा के लिए शत प्रतिशत बच्चों का पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया, गणतंत्र दिवस में कोविड-19 का पालन करते हुए एसएमसी अध्यक्ष या वार्ड पार्षद को बुलाकर झंडा तोरण करवाने एवं वृक्षारोपण, नई शिक्षा नीति पर विचार आदि चर्चा की गई।

जगन्नाथ साहू सेवानिवृत्त व्याख्याता हिंदी ने सारगर्भित ढंग से व्याख्या कर सभी को संबोधित किया। अंत में सेवानिवृत्त व्याख्याता जगन्नाथ साहू का साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से हेमंत कुमार साहू विकास खंड शिक्षा अधिकारी, चंद्रशेखर मिश्रा विकासखंड स्रोत समन्वयक, खिलावन सिंह कंवर प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजिम, जगन्नाथ साहू सेवानिवृत्त व्याख्याता शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय राजिम, संकुल समन्वयक जितेंद्र कुमार सोनकर, संकुल प्रभारी एमआर जांगड़े, प्रधान पाठक गन यशवंत कुमार साहू, आलोक शर्मा, पति राम यादव, अंजनी यादव, टी आर धनकर, विमला धनकर, रुचि साहू आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार सोनकर संकुल समन्वयक राजिम ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news