दुर्ग

शिकायत पर निगम ने हटाए बेजा कब्जा
21-Jan-2021 5:46 PM
शिकायत पर निगम ने हटाए बेजा कब्जा

दुर्ग, 21 जनवरी। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार भवन शाखा एवं अतिक्रमण दस्ता ने सिकोला बस्ती, जयंती नगर और करहीडीह वार्ड 15 में किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। वार्ड  निवासियों द्वारा निदान 1100 में शिकायत कर चार लोगों द्वारा सडक़ भाग को घर कर किये गये अतिक्रमण को हटाने की शिकायत की गई थी। 

उल्लेखनीय है कि निदान 1100 में शिकायत कर बताया गया था कि करहीडीह वार्ड क्षेत्र के सडक़ भाग में मन्नू साहू द्वारा नाली के ऊपर गुमटी रखा गया है, जिससे साफ-सफाई में परेशानी होती है। जिसे निगम ने जेसीबी के माध्यम से हटाकर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। इसी प्रकार सिकोला बस्ती जयंती नगर में दिलीप कुमार राय, दुनलकांत नियोगी तथा सपन कानकडे द्वारा सडक़ भाग को घेर कर शेड आदि का निर्माण किया गया था, जिसे निगम के नोटिस के बाद वे स्वयं अतिक्रमणों को हटा लिए।
कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा. भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा तथा अतिक्रमण दस्ता मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news