बलौदा बाजार

समर्पण निधि संकलन के लिए कसडोल में तैयारियां पूर्ण
21-Jan-2021 4:25 PM
समर्पण निधि संकलन के लिए कसडोल में तैयारियां पूर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल/बलौदाबाजार, 21 जनवरी।
राम मंदिर के लिए निधी संकलन राम लला का अयोध्या में बन रहे भव्य एवं दिव्य मंदिर में भारत के सभी परिवारों का सहयोग हो उस निमित्त श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा देश ने जनव्यापी समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। 

इस निमित्त न्यास द्वारा श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति का गठन केंद्र, राज्य, जिला, क्षेत्र, नगर, ग्राम में समिति बनाई गई है जिसके निमित्त श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान कसडोल खंड का शुभारंभ अरूण कुमार मिश्र, (पूर्व विधायक), राकेश साहू (व्यवसायी), अल्पेश पटेल  (व्यवसायी), जानकी देवी मिश्रा, शिवकुमार मिश्रा, सूर्यकांत अग्रवाल (जे.के. इंटरप्राइजेस)का कूपन काटकर किया गया। 

इस अवसर पर संघ के प्रांतीय अधिकारी धीरेन्द्र नशीने, सुदर्शन कोशरिया, सत्येन्द्र सेंगर, अभियान के जिला सह मंत्री शालीन साहू, अभियान जिला उपाध्यक्ष सुधीर पांडेय कसडोल विकासखंड संयोजक पुनेश्वर नाथ मिश्रा एवं जिला एडमिन शेखर देवांगन उपस्थित थे
पुनेश्वर नाथ मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा जिसमें रामभक्तों की टोली लोगों के घर जाकर उनसे समर्पण निधि संकलन करेगी। इसके लिए समिति द्वारा 10,100,1000 रुपये का कूपन तथा 2000 से अधिक की राशि के लिए रसीद की व्यवस्था किया गया है जिसमें 15 से 30 जनवरी तक 1000 और उससे अधिक राशि का संकलन किया जाएगा। जो दानदाता 20 हजार से अधिक की राशि समर्पण करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें चेक देना होगा तथा 20 हजार से कम राशि के रसीद के आधार पर काटी जाएगी। इस राशियों का संकलन कर सीधे ऐप के माध्यम से प्रतिदिन की सूचना न्यास को भेजी जाएगी। पूरे क्षेत्र में ग्रामो में टोली तैयार की गई है साथ ही नगर में वार्ड आधार पर टोली तैयार कर ली गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news