सरगुजा

लाखों की ऑनलाइन ठगी, इंदौर से बंदी
20-Jan-2021 10:40 PM
लाखों की ऑनलाइन  ठगी, इंदौर से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 20 जनवरी।
ट्रेड कंपनी रिसर्च मुंबई से सॉफ्टवेयर कंपनी में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा दिलाए जाने के नाम पर 7,64,179 रुपए की ऑनलाइन ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने इंदौर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार प्रतापपुर रोड कलेक्टर बंगला के पीछे निवासी अखिलेशकांत सोनी द्वारा 28 दिसंबर 2020 को थाना में लिखित आवेदन दिया कि उसे ट्रेड कंपनी रिसर्च मुंबई से सॉफ्टवेयर कंपनी में पैसा लगाकर अच्छा मुनाफा दिलाने के नाम पर 7,64,179 रूपये की ऑनलाईन ठगी किया गया। जिस पर थाना कोतवाली में धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा अति. पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली तथा सायबर सेल अम्बिकापुर का संयुक्त टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान विवेचना मे सायबर सेल से प्राप्त जारी के अनुसार आरोपी इंदौर का होना पाया गया। तत्काल उसकी गिरफ्तारी हेतु टीम इंदौर रवाना किया गया। टीम इंदौर पहुंचकर आरोपी अजय ओझा 30 वर्ष निवासी धरमराज कॉलोनी इंदौर को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को अम्बिकापुर लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरी भारद्वाज सिंह, उनि रामनरेश गुप्ता आर. सत्येन्द्र दुबे, अनुज जायसवाल, अरविंद उपाध्याय. संजीव चौबे, कुन्दन कुमार सिंह इत्यादि सकिय रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news