कोरिया

किन्नर पर जानलेवा हमला, कट्टा सहित 2 आरोपी बंदी
20-Jan-2021 5:46 PM
किन्नर पर जानलेवा हमला, कट्टा सहित 2 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जनवरी।
बीती रात एक सरफिरे आशिक ने किन्नर को जान से मारने की नीयत से उस पर कट्टा से फायर कर दिया। यह तो गनीमत रही हमले में किन्नर बाल-बाल बच गई। किन्नर की रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस ने  2 आरोपियों को वारदात के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार की रात करीब 9 बजे शहर से लगे ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ वार्ड क्र. 5 गौटिया पारा निवासी किन्नर सोनू ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि विकास सोनी नामक युवक ने उसे जान से मारने की नीयत से गोली चलाई है। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 305 व 25, 27 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पतासाजी करने घेराबंदी की गई। चूंकि घटना तत्काल की थी तथा मौके पर आसपास पुलिस की मौजूदगी एवं सक्रियता से वारदात के आधे घंटे के भीतर 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी विकास सोनी ने बताया कि वह पिछले 6 माह से सोनू किन्नर के संपर्क में था। लगातार शादी करने के लिए उसे बोल रहा था, लेकिन वह मना कर रही थी। 19 जनवरी मंगलवार को उसने अपने मोबाइल से सोनू को कॉल करके तहसील के पास मिलने बुलाया और उसे शादी करने के लिए कहा। उसके मना करने पर आवेश में आकर जान से मारने के लिए कट्टा से फायर किया और वहां से अबरार के साथ भाग गया।  कुछ देर में वे दोनों अलग-अलग हो गए और कट्टा को अबरार को दिया तथा कारतूस को अपने पास छिपाकर रखा। पुलिस द्वारा आरोपियों सिविल लाइन अग्रसेन भवन के पास निवासरत 26 वर्षीय विकास सोनी एवं गोपाल शीतगृह के पास निवासरत 28 वर्षीय मो. अबरार अंसारी के पास से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा, 1 नग खाली कारतूस, 1 नग जिंदा कारतूस, मोबाइल व प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news