रायपुर

मजदूरों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-शफी अहमद
20-Jan-2021 5:14 PM
मजदूरों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-शफी अहमद

मजदूरों ने कहा 8 घंटे के बजाय 12 घंटा कार्य फिर भी भुगतान ठीक नहीं मिल रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,20 जनवरी।
धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचयात धनेली में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल के द्वारा मजदूरों,जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों का एक कार्यक्रम जन चौपाल आयोजित किया गया , जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद तथा धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं और शासन के द्वारा श्रमिकों व उनके परिवारों के हित मे चलाई जा रही, जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा हुई ।

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नही किया जाएगा उनके हितों की रक्षा सरकार द्वारा पूरी सतर्कता व जिम्मेदारी से की जा रही है इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से बोर्ड में हो । पंजीकृत मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं, राहत व मुआवजा का समुचित लाभ मिल सकेगा यही हमारा प्रयास है । इसलिये राज्य के सभी इंड्रस्टीज तथा कारखानों में कार्यरत मजदूरों का पंजियन प्रबंधन , मजदूर व श्रम विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से बोर्ड में करायें ताकि सही जानकारी के साथ श्रम कल्याण मंडल मजदूरों के हित मे कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सके ।

कार्यकम के दौरान श्रमिको ने बताया कि श्रमिकों से 8 घंटे काम के बजाय 12 घंटे काम कराया जा रहा है और दैनिक मजदूरी भुगतान 8 घंटे का भी नहीं किया जा रहा है।इस  सम्बन्ध में बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गयी की मिनिमम वेजेज (दैनिक मजदूरी भुगतान) नही मिलने पर हेल्प श्रमिक हेल्प लाइन नंबर 9109849992 पर अपनी  शिकायत दर्ज करा सकते है एवं के ई-मेल ष्द्द.द्य2ड्ढ2014ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते है .साथ ही श्रमिको का पंजीयन संस्थान के द्वारा यदि नही कराया जाता है तो उक्त नंबर एवं के ई-मेल पर शिकायत दर्ज करा सकते है ।। कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने मांग रखी कि विधानसभा के अंतर्गत एक दाल भात केंद्र खोला जाए जिसमें श्रमिकों को आसानी से 10 रुपये में भोजन मिल सके । इस मांग को स्वीकार करते हुए शफी अहमद ने आशवस्त किया कि दलभात केंद्र का शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा ।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा अवगत कराया गया कि यहाँ पर स्थित कल कारखानों से इस क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रदूषण बढऩे के कारण जनता को बहुत सी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।इसलिए प्रदूषण रोकने के उपायों पर प्रबंधन से कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिये। इस पर श्री अहमद ने कहा कि इस समस्या की ओर उचित माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा ताकि आप सभी को इसे प्रदूषण मुक्ति मिल सके । पिछले पन्द्रह सालो में पहली बार मजदूरों की समस्याओं व सुविधाओं के सम्बंध में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम से सभी हर्षित व सन्तुष्ट थे । कार्यक्रम में धरसींवा विधायिका श्रीमती अनिता शर्मा ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ,श्रमिक तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news