बलौदा बाजार

पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की क्रमिक भूख हड़ताल जारी
20-Jan-2021 4:42 PM
 पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों  की क्रमिक भूख हड़ताल जारी

25 को मुख्यमंत्री निवास के घेराव का फैसला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 20 जनवरी।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर ब्लाक इकाई कसडोल के समस्त सचिव एवं रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण एवं वही ग्राम रोजगार सहायक अपने तीन सूत्रीय मांग- वेतनमान निर्धारण सहित मांगो को लेकर अनवरत धरने पर बैठे हैं ।

गौरतलब हो कि पंचायत सचिव संघ एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा पूर्व में संयुक्त रूप से शासन के खिलाफ अपनी मांगों के संबंध में भीख मांग कर ,मुंडन होकर तथा भैंस के आगे बिन बजाने वाली कहावत सार्थक कराने शासन का ध्यान आकृष्ट करा चुके हैं ,परंतु आज पर्यन्त भूपेश सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की है। 

आंदोलन कारी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने अपना आंदोलन उग्र करते हुए हड़ताल के 25 वें दिवस क्रमिक भूख हड़ताल में डटे हुए हैं तथा आंदोलन की आगाज उग्र करते हुए आक्रोशित पंचायत सचिव 21 जनवरी से राजधानी रायपुर में 24 जनवरी तक बूढ़ातालाब धरना स्थल में भूख हड़ताल का उग्र आंदोलन किया जायेगा। इसके बाद शासन प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किये जाने पर दिनांक 25 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जावेगा और 26 जनवरी  को बूढ़ातालाब के पास धरना प्रदर्शन स्थल में गणतंत्र दिवस की ध्वजारोहण किये जाने का निर्णय लिया गया है ।इसके बावजूद भी यदि शासन द्वारा हमारी मांगो को अनदेखा किया जाता है तो दिनाक 27 जनवरी को सचिवों द्वारा आत्मदाह की चेतावनी दी गई है ।इसके बाद भी मांगे नही माने जाने पर हमारा आंदोलन अनवरत जारी रहेगी ।

मंगलवार को जनपद इकाई कसडोल में क्रमिक भूख हड़ताल में बैठने वाले पंचायत सचिव में जागेश्वर मिश्रा ,स्यामानंद साहू ,फाल्गुनी पटेल ,गोटिलाल पटेल ,पुनाउ राम ठाकुर ,मथुरा दीवान ,एवं रोजगार सहायक बबली ध्रुव ,यमुना पटेल सीमा चौहान ,लखेश्वरी डड़सेना ,गोविंद यादव ,शंकर लाल सोनवानी ,भवनेश्वर चेलक ,छत्तकुमार लोढावंशी ,गौरीशंकर सहित समस्त पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news