बलौदा बाजार

सरपंच के खिलाफ बेजा कब्जा शिकायत जांच में निकला गलत
20-Jan-2021 4:30 PM
सरपंच के खिलाफ बेजा कब्जा शिकायत जांच में निकला गलत

विरोधियों पर लगाया बेवजह परेशान का आरोप 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 20 जनवरी।
भदरा सरपंच के खिलाफ बेजा कब्जा की शिकायत जांच में गलत निकली। सरपंच ने विरोधियों पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। 
भदरा सरपंच संतराम वर्मा ने ह ‘छत्तीसगढ़ संवाददाता’ को बताया कि सरपंच चुनाव जीतते ही उन पर चुनाव  हारे हुए प्रत्याशी रामफल कश्यप व उनके परिवार के लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। हमले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल एवं सिम्स अस्पताल बिलासपुर में जीवन और मौत से जूझता हुआ बमुश्किल मृत्यु को मात देकर घर लौटा हूँ। सरपंच ने बताया कि  तब से लेकर अब तक विरोधी शांत नहीं हुए और उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। 

सरपंच श्री वर्मा ने कहा कि उन्हीं के बहकावे में आकर कुछ ग्रामीण उन पर जमीन अतिक्रमण का झूठा आरोप लगाकर तहसील  कार्यालय कसडोल में एवं कसडोल विधायक के पास शिकायत किए। जबकि पंचायत के ग्रामीणों ने सरपंच द्वारा अतिक्रमण नहीं किए जाने संबंधी हस्ताक्षर युक्त पंचनामा दिए हैं। उक्त शिकायत पर कसडोल तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित राजस्व विभाग के अमला द्वारा 16 जनवरी को मौका जांच किया गया, जिसमे पाया गया कि जिस जमीन पर बेजा कब्जा कर चार कमरे का पक्का मकान बनाने का आरोप लगाया गया था, वह उनकी निजी जमीन निकली।  इस तरह बिना सोचे समझे बदले की भावना से आरोप लगा कर शासन प्रशासन का भी समय जाया कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा कि किसी पर झूठा आरोप लगाकर शासन प्रशासन का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news