कोण्डागांव

मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना, किया यातायात जागरूकता रथ
19-Jan-2021 9:27 PM
 मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना, किया यातायात जागरूकता रथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 जनवरी। कोण्डागांव में यातायात सुरक्षा माह 18 जनवरी से मनाया जा रहा हैं। सडक़ सुरक्षा माह के तहत सडक़ हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोण्डागांव के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

पुलिस मुख्यालय रायपुर व परिवहन विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का शुभारंभ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के माध्यम से यातायात रक्षक रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। जिसके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस कोण्डागांव द्वारा नियमित रूप से जिला कोण्डागांव के हर गांव बाजार, चौक-चौराहों में जाकर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इससे सडक़ दुर्घटना से होने वाली जन धन की हानि से बचा जा सके तथा आमजनों यातायात नियमों की जानकारी हो सके। कार्यक्रम की अगली कड़ी में हेलमेट बाईक रैली का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में कलेक्टर कोण्डागांव, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, पुलिस के समस्त स्टाफ, जिले के जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक सम्मलित हुए। बाईक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर रायपुर नाका, जामकोट पारा, जयस्तम्भ चैक, रेस्ट हाउस चैक होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड पर समाप्त किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के माध्यम से पिछले वर्ष की दुर्घटनाएं और उनसे हुए नुकसान का जिक्र करते हुए सडक़ सुरक्षा माह के महत्व को बताया गया एवं 1 माह तक होने वाले जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसी कड़ी में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अन्य राज्यों में यातायात की स्थिति बताते हुए आंकड़ों द्वारा हेलमेट के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

 कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा शहर के नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के विषय पर चर्चा किया गया। आयोजन के पहले पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व यातायात के अधिकारी व सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक लेकर राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के संबंध में होने वाले माहभर के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई है।

 राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित है।

विधायक और कलेक्टर ने हेलमेट पहनकर कोण्डागांव के सडक़ों पर दौड़ाया बाइक

कोण्डागांव के विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोण्डागांव के सडक़ों पर हेलमेट पहनकर बाइक दौड़ाया। मोहन मरकाम के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातरम, कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत जनप्रतिनिधियों और पुलिस अमला हेलमेट पहने हुए पीछे पीछे चल रहा था। विधायक और अधिकारियों के दल ने कोण्डागांव के सडक़ों पर सडक़ सुरक्षा का संदेश देते हुए हेलमेट पहनकर बाइक चलाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news