कवर्धा

एमपी से लाते नशीली इंजेक्शन के साथ दो बंदी
19-Jan-2021 5:03 PM
एमपी से लाते नशीली इंजेक्शन के साथ दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 जनवरी।
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं बिलासपुर जिले में खपाये जाने ला रहे नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी को थाना प्रभारी चिल्फी को मुखबिर से जानकारी मिली कि मध्यप्रदेशकी ओर से छत्तीसगढ़ में नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप आने वाली है। उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराकर प्राप्त निर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों में नाकाबंदी लगाया जाकर उक्त क्षेत्र से गुजरने वाली प्रत्येक वाहनों की निगरानी रखी जा रही थी।

मुखबिर से प्राप्त जानकारी एवं बताए गए हुलिया के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य की ओर से कार आती दिखी। जिसे चलित नाकाबंदी पाईंट में रूकवाकर तलाशी लेने पर कार में सवार दो व्यक्तियो द्वारा अपना नाम नाम योगेश धनकर ्र 33 वर्ष तारबहार इंदिरा कॉलोनी बिलासपुर एवं मोहम्मद अनवर हुसैन 35 साल बरकुट्टी तहसील परसिया थाना चांदामेटा जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का होना बताया गया। 

वाहन की तलाशी पर कार के पीछे डिक्की में एक बड़े कार्टून में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन छुपाए हुए अवस्था में मिली। कार्टून के अंदर प्रत्येक छोटे डब्बे में 02 एम एल का 25 इंजेक्शन कुल 60 डब्बे में 1500 नग इंजेक्शन पाया गया। जिसकी बाजार कीमत 45,000 रूपये है। कार में सवार व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाईयो के संबंध में पुछताछ करने पर उक्त पदार्थ को रायपुर एवं बिलासपुर में ले जाकर खपाये जाने की बात बताया गया।  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर तलाशी दौरान प्राप्त प्रतिबंधित नशीली दवाई कीमती 45,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया वाहन टाटा जेस्ट कार क्रमांक सीजी 10 ए एन 3820 कीमती 4 लाख रुपये एवं उनके कब्जे से 01 हजार रुपये नगद कुल जुमला रकम    04 लाख 46 हजार कीमत की मशरूका को जप्त किया गया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news