गरियाबंद

जनचौपाल में 140 आवेदन मिले, 54 का त्वरित निराकरण
19-Jan-2021 4:50 PM
जनचौपाल में 140 आवेदन मिले,  54 का त्वरित निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,19 जनवरी।
कोरोना काल के पश्चात पहली बार जिला स्तरीय जनचौपाल का आयोजन विकासखण्ड गरियाबंद के ग्राम मालगांव में   किया गया। जनचैपाल में कुल 140 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 54 आवेदन मौके पर निराकृत कर दिये गये। निराकृत आवेदनों में 53 मांग और 1 शिकायत के है। जिला पंचायत सीईओ  चन्द्रकांत वर्मा ने शेष बचे 86 आवेदनों को समय पर निराकृत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। जनचौपाल में उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के उपनिदेशक  आयुष जैन, अनुविभागीय अधिकारी  भूपेन्द्र साहू, जनपद पंचायत सीईओ  शीतल बंसल, जनपद अध्यक्ष  लालिमा ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष  प्रवीण यादव, जनपद सदस्य  नाजमा खान , मोहम्मद शफिक खान एवं  खिलेश्वरी आयम, सरपंच  पार्वती ध्रुव, उप सरपंच  हफिज खान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।  

सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय जन चौपाल में जिला पंचायत सीईओ  चन्द्रकांत वर्मा ने कहा कि ग्रामीणजन योजनाओं का लाभ उठाने आगे आये। पात्र हितग्राही अधिकार के साथ योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में पहली बार जनचौपाल का आयोजन किया गया है। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की योजना अंतर्गत गौठान निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूती की ओर है। गौठानों में बिहान की दीदियां और समिति सदस्य आयजनित गतिविधि से आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी आदर्श गौठानों में बोर खनन, सोलर पम्प और आय जनित गतिविधियां संचालित की जा रही है। इससे गौठान आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। जिले के शेष गौठानों में प्रशिक्षण के उपरांत कार्य में तेजी आयेगी। श्री वर्मा ने कहा कि जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित किया जायेगा।

6 किसानों को  किसान पुस्तिका 
किसान  गणेश धुरवा मालगांव, कालुराम कोदोबतर,  छगन, कंवल सिंह एवं  अनंदू राम ने अपने जीर्णशीर्ण किसान पुस्तिका के बदले नवीन किसान पुस्तिका तत्काल मिलने पर खुशी जाहिर किये हैं। इन किसानों ने कहा कि शिविर में इस तरह त्वरित निराकरण से वे खुश है। किसान पुस्तिका फटे पुराने होने से बैंकिंग कार्य में कठिनाई होती थी, लेकिन अब आसान हो जायेगा। 

कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों ने जनकल्याणकारी विभागीय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और ग्रामीणजनों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य विभाग विभाग के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को दवाईयां वितरित की गई। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर तहसीलदार श्री ओ.पी. वर्मा एवं  वसीम सिद्धीकी सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनपद पंचायत की टीम मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news