गरियाबंद

तेंदुए की 2 खाल बेचने ग्राहक तलाशते ओडिशा के 2 बंदी
19-Jan-2021 2:02 PM
तेंदुए की 2 खाल बेचने ग्राहक तलाशते ओडिशा के 2 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर/गरियाबंद, 19 जनवरी।
देवभोग पुलिस ने तेन्दुआ के खाल की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों तस्कर पड़ोसी राज्य ओडिशा के कालाहंडी जिला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तस्करों से पुलिस ने तेन्दुआ की दो खाल भी बरामद की है, जिसकी कीमत 10 से 12 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी दूसरे तस्करों से खाल खरीदकर गरियाबंद जिला में बेचने की फिराक में थे, परंतु इसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

सोमवार को पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम धूपकोट में बांध के पास तेंदुआ की खाल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास दो खाल बरामद भी की है जिसमें एक शावक तेन्दुआ व एक युवा तेन्दुआ की खाल है। खाल की अनुमानित कीमत 10 से 12 लाख होगी।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 1972 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी रमेश नायक और केशब मांझी ओडिशा के कालाहण्डी जिला क्षेत्र के रहने वाले हंै।
 उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दूसरे तस्कर से खाल खरीदी थी, उसकी भी पुलिस खोजबीन कर रही है। शीघ्र अन्य आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक ओडी 08 एन 0876 को भी जब्त कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि पहली बार पुलिस ने एक साथ दो तेन्दुआ की खाल तस्करों से बरामद की है। वहीं इसके पहले भी पुलिस ने तीन तस्करों को अलग-अलग घटना में तेन्दुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। 

जंगल इलाका छोड़ मैदानी इलाके में भाग रहे तस्कर 
एसपी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की लगातार सक्रियता से अवैध तस्करों के हौसले पस्त हैं। जंगली क्षेत्र में दबाव बनने के बाद अब तस्कर मैदानी इलाकों की ओर रूख किया है। पहले सामन्यत: तस्कर जंगल क्षेत्र में ही ऐसे काम को अंजाम देते थे, परंतु पुलिस की सक्रियता के कारण उन्हें अब मैदानी इलाकों की ओर भागना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी की रोकथाक के लिए पुलिस पहले की अपेक्षा और तेजी से काम करेगी। इस अवसर पर डीएसपी टी कंवर तथा एएसपी संतोष महतो भी मौजूद थे।

उक्त कार्रवाई में एसपी भोजराम पटेल द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया, जिसमें देवभोग थाना निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह  बैस, स उ नि जैनसिंह दीवान , सायबर टीम प्रधान आरक्षक अंगद राव, भूषण बांधे, आरक्षक चूड़ामणि देवता, सुशील पाठक दीप्तनाथ प्रधान, जयप्रकाश मिश्रा, यादराम ध्रुव, लव कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news