सुकमा

जंगल से नक्सल आरोपी बंदी
19-Jan-2021 1:50 PM
जंगल से नक्सल आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 जनवरी।
पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक स्थायी वारंटी नक्सल आरोपी को जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं 02 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत सामसेट्टी के जंगल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।

 रविवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना केरलापाल से डीआरजी कमाण्डर उनि. रामअवतार भारद्वाज के हमराह जिला बल, डीआरजी एवं सीआरपीएफ कैंप केरलापाल से एसी.सुधीर सिंह के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ ‘जी’ कम्पनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम सामसेट्टी एरिया की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम सामसेट्टी के जंगल के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने-छुपने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। 

पूछताछ करने पर अपना नाम मिडिय़म नंदा (45) सामसेट्टी केरलापाल का होना बताया। प्रतिबंधित नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये जाने से नक्सली को पकड़ कर थाना केरलापाल लाया गया। आरोपी वर्ष 02 -11 2014 को गादीरास थाना क्षेत्र में ग्राम मनकापाल व पोरदेम के मध्य पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरण में शामिल होना कबूला। थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर नक्सली आरोपी को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर मामले पर गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news