बलौदा बाजार

बहन ने दी भाई को मुखाग्नि
19-Jan-2021 1:46 PM
बहन ने दी भाई को मुखाग्नि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 जनवरी। मान्यताओं को दरकिनार कर इकलौते भाई को 5 बहनों में सबसे छोटी बहन 40 वर्षीय सुषमा केशरवानी ने मुखाग्नि दी। भाई के शव को बहन द्वारा अग्नि देने का शहर में पहला मौका था। 

गणेश चौक निवासी बालकिशन केशरवानी के पुत्र आकाश केशरवानी (गुड्डू) का रविवार शाम निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार सुबह रायपुर रोड स्थित मुक्तिधाम में किया गया। भाई नहीं होने के कारण 5 बहनों में सबसे छोटी बहन 40 वर्षीय सुषमा केशरवानी ने भाई को मुखाग्नि देकर समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत की। बहन ने भाई को मुखाग्नि देने का निर्णय लिया तो परिवार के अन्य सभी लोग भी सहमत हो गए। बहन द्वारा भाई को मुखाग्नि देते समय अंतिम संस्कार में पहुंचे लोग भी भावुक हो गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news