सरगुजा

चिरंगा में एल्युमिनियम उद्योग के लिए ग्रामीणों ने दी सहमति
18-Jan-2021 8:07 PM
 चिरंगा में एल्युमिनियम उद्योग के लिए ग्रामीणों ने दी सहमति

  कहा मिलेगा रोजगार, होगा गांव का विकास  

छत्तीसगढ़ संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जनवरी। विकासखण्ड बतौली के अत्यंत पिछड़े एवं उद्योगवीहिन क्षेत्र में एल्युमिनियम उद्योग खोले जाने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। सोमवार को गांव के लगभग 500 ग्रामीण उद्योग के समर्थन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एल्युमिनियम उद्योग खुल जाने से गांव के लोगों को ना सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि गांव का विकास भी हो सकेगा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उन्हें अगर रोजगार वहां मिलेगा तो उनकी आर्थिक स्थिति भी और ज्यादा सुदृढ़ हो सकेगी।

चिरंगा के ग्रामवासियों ने कहा कि वे लोग कृषि पर निर्भर है, जिसमें ग्रामवासियों को जीवन यापन के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। काम के तलाश में अन्य शहरों में जा कर रोजगार ढूंढना पड़ता है।

ग्राम चिरंगा में एल्मिना (एल्युमिनियम) उद्योग लगाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्योग स्थापित करने का मांग की जाती रही है। शासन के अथक प्रयास के पश्चात क्षेत्रवासियों को यह अवसर मिला है। उद्योग लगने से क्षेत्रवासियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। ग्रामीणों का पलायन करना रुकेगा और निकट में ही वहां के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इसके लिए पूरे ग्रामवासियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना समर्थन दिया।

 ग्रामवासियों की मांग थी कि उद्योग में रोजगार का अवसर प्रथमिकता के आधार पर मिले। ग्राम चिरंगा में स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए अस्पताल की व्यवस्था हो। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ बेहतर सडक़ का निर्माण हो। अकुशल नव युवकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था हो। ग्राम चिरंगा के सीमावर्ती गांव में विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। महिला स्व सहायता समूह को शासन की मंशा अनुसार आजीविका उपार्जन के कार्यों में सहयोग प्रदान किया जाए।

समर्थन में पहुंचे ग्रामीणों में अदल साय, अनूप कुमार एक्का, अनीता एक्का, कुंवर साय, दीपक, अर्जुन, राकेश, वीरेंद्र दास, रामचरण बरगाह, दिनेश राम, परमेश्वर, जगमनिया, बृहस्पति, फूलमनिया, सुमित्रा बाई सहित लगभग 500 ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news