सरगुजा

बलरामपुर में मक्का खरीदी की समुचित व्यवस्था करने नेताम ने लिखा पत्र
18-Jan-2021 8:02 PM
  बलरामपुर में मक्का खरीदी की समुचित व्यवस्था करने नेताम ने लिखा पत्र

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अंबिकापुर, 18 जनवरी। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में मक्का खरीदी की समुचित व्यवस्था करने व  भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सचिव को पत्र लिखकर की है।  श्री नेताम ने कहा कि जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में मक्का खरीदी के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार किये जाने की आशंका है। मक्का खरीदी पूरे जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से कराया जाना था, किन्तु एकमात्र स्थान रामानुजगंज में ही मक्के की खरीदी की जा रही है। क्षेत्र में यह भी चर्चा का विषय है कि कुछ विशेष स्थानों का चिन्हांकन कर चहेते व्यापारियों की सांठगांठ से मक्का खरीदी कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने की योजना है। इसी प्रकार इस जिले में मक्का क्रय हेतु बहुत कम संख्या में किसानों का पंजीयन किया गया है तथा गिरदावरी के दौरान धान का रकबा शून्य कर मक्के का चढ़ाने, बाद में रकबा शून्य होना बताकर पंजीयन न करने, मक्के के फसल की आधी-अधूरी गलत जानकारी देने सबंधी शिकायतें विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्राप्त हो रही है। निकट प्रदेश झारखंड से कम दर पर मक्का लाकर उसे जिले के कृषकों की फसल बताकर भ्रष्टाचार किए जाने की भी प्रबल आशंका है। राज्यसभा सांसद ने उल्लेखित तथ्यों एवं प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए इसकी अविलंब जांच कराए जाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news