बलौदा बाजार

सतनाम गुरुद्वारा पुनरुत्थान के लिए बैठक
18-Jan-2021 7:04 PM
  सतनाम गुरुद्वारा पुनरुत्थान के लिए बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 शिवरीनारायण, 18  जनवरी।  भारतीय बहुजन कल्याण संघ शिवरीनारायण के नेतृत्व में सतनाम धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई।  

बैठक की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लेकर एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए किया गया।  बैठक में विस्तृत चर्चा को ध्यान में रखते हुए आसपास के विकासखंड नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा, बम्हनीडीह, बिलाईगढ़ एवं कसडोल विकासखंड से समाज के पदाधिकारि बैठक में शामिल हुए।  बैठक का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से शिवरीनारायण पवित्र नगर के हृदय स्थल में स्थित सतनाम गुरुद्वारा का समग्र विकास निर्माण कार्य पुनरुत्थान है। गुरुद्वारा को आदर्श स्वरूप देने एवं धर्मशाला के रूप में सर्व सुविधा युक्त विकसित करने पर जोर दिया गया।

भारतीय बहुजन कल्याण संघ के अध्यक्ष कमला प्रसाद खूंटे ने कहा लंबे समय से गुरुद्वारा का विकास रुका हुआ है और इसे पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है यहां समाज की आत्मा निवास करती है। बैठक के सभापति प्रोफेसर डॉ ए आर बंजारे ने कहा यह संस्था 1967 से कार्य कर रहे संत दुबे खड़ा साधु जी की तप और प्रतिज्ञा की देन है कि हम आज यहां सतनाम गुरुद्वारा में बैठे हुए हैं उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, आज हम सब को पुन: एक होकर विकास के लिए काम करने की आवश्यकता है।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवागढ़ ब्लाक के अध्यक्ष इतवारी खूंटे ने कहा सब समाज के लोग मिलकर विकास की काम करेंगे और इसमें मेरा पूरा समर्थन रहेगा। बैठक में गुरुद्वारा के निर्माण विकास कार्य हेतु सभी विकास खंडों से आर्थिक सहयोग पर जोर दिया गया और गुरुद्वारे के निर्माण विकास हेतु  युवक-युवतियों की 30 सदस्य कोर कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया है जो गुरुद्वारा के निर्माण और विकास का खाका तैयार करेंगे और उसे मूर्त रूप प्रदान करेंगे।  बैठक में विभीषण पात्रे अध्यक्ष पामगढ़ ब्लॉक, मोहन दिवाकर सचिव बहुजन कल्याण संघ, गजानंद जांगड़े पूर्व सरपंच रिंगनी,  मनोज दिवाकर सामाजिक कार्यकर्ता, राम विश्वास सोनकर निज सहायक उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, संत बालाजी, भूषण खतकर, दीनदयाल बंजारे, अंजीर रत्नाकर, सीमा श्रीकांत सरपंच पेंड्री नवागढ़, डाकेश्वर खटकऱ अधिवक्ता बिलाईगढ़, तीजराम घृतलहरे पूर्व सरपंच घटमड़वा, राम दिनकर, किरण जग्गा, वीरेंद्र रमन प्रताप सिंह पाटले विकास खंड शिक्षा अधिकारी अकलतरा, महावीर मेहंदी, बिहारी भारद्वाज खरौद, किशन बघेल, अमित खूंटे नवागढ़, सहित सैकड़ों समाज के प्रबुद्ध जन बैठक में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news