सरगुजा

सरकार के हनीमून का समय समाप्त, अब बोलेंगे हल्ला- चंदेल
17-Jan-2021 8:15 PM
सरकार के हनीमून का समय समाप्त, अब बोलेंगे हल्ला- चंदेल

  आर्थिक स्थिति पर छत्तीसगढ़ सरकार श्वेत पत्र जारी करें   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 17 जनवरी। सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे जांजगीर-चांपा विधायक व सरगुजा प्रभारी नारायण चंदेल ने अंबिकापुर नगर के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। श्री चंदेल ने कहा कि सरकार के हनीमून का समय समाप्त हो गया है, भाजपा ने कांग्रेस के भूपेश बघेल सरकार को 2 साल का समय दिया था, अब उनके विरुद्ध जमकर हल्ला बोलेंगे।

श्री चंदेल ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे जब कोई गरीब की आर्थिक स्थिति खराब होती है तो वह अपना घर, जमीन या जेवरात गिरवी रखता है, ठीक वैसी ही स्थिति राज्य सरकार की है। राज्य सरकार सारे सरकारी जमीनों को बेच रही है। आने वाले समय में विकास के लिए कोई सरकारी जमीन नहीं रह जाएगा,  जिसके कारण प्रदेश में विकास अवरुद्ध हो जाएगा। श्री चंदेल ने कहा कि जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने है, एक भी विकास की र्इंट नहीं रख पाए हैं। पूर्व में भाजपा सरकार के समय जो कार्य स्वीकृत हुए थे, उन्हीं कार्यों को घूम-घूम कर लोकार्पण कर रहे हैं। श्री चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

श्री चंदेल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जो 9 हजार करोड़ रुपए दिया था,  इसका कोई हिसाब सरकार के पास नहीं है, उसका भी लेखा-जोखा सरकार को जनता के सामने रखना चाहिए।

सरगुजा प्रभारी चंदेल ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है हर तबका के लोग परेशान हैं। भूमि पुत्र व अन्नदाता सर्वाधिक परेशान हैं।जन घोषणा पत्र में सरकार ने सर्वाधिक घोषणा किसानों के लिए की थी अब सरकार किए हुए वायदे को एक तरफ रख दिया है,जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशान किसान हो रहे हैं।

किसान के खेत की चोरी हुई है, 15 फरवरी तक धान खरीदी करे सरकार

15 दिन विलंब से राज्य सरकार ने धान खरीदी शुरू की है। पूर्व की भाजपा सरकार के समय 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो जाती थी, लेकिन इस बार राज्य सरकार ने 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू की है, जिसके कारण किसानों को धान बेचने व टोकन हासिल करने में काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है।

श्री चंदेल ने मांग की है कि राज्य सरकार 31 दिसंबर की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी तक धान खरीदी करें। श्री चंदेल ने आगे कहा कि सरकार ने गिरदवारी के नाम पर योजनाबद्ध तरीके से किसानों का धान काम खरीदना पड़े,  नाप जोक करवाया है। किसानों के रकबा को कम कर दिया है। सबसे ज्यादा नुकसान छोटे व सीमांत किसानों को हुआ है। कई लोगों का रकबा तो शून्य हो गया है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसान के खेत की चोरी हुई है। अब किसान बोल रहे हैं कि इसकी रिपोर्ट कहां लिखवाए।

उन्होंने आगे कहा कि समितियों में बारदाना नहीं है। पहली बार राज्य बनने के बाद धान खरीदी में बारदाने की कमी हुई है। सोसाइटी में बारदाने का प्रबंध कराना राज्य सरकार का काम है। सरकार ने किसानों से 2500 रुपए क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था, जिसकी चौथी किस्त अभी तक किसानों के खातों में नहीं डाली गई है। दो साल का बकाया बोनस किसानों को देने की बात सरकार ने की थी, अब सरकार इसकी चर्चा भी नहीं करती है।

आत्महत्या करने वाले किसानों को सरकार 25 लाख मुआवजा दे

श्री चंदेल ने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय पूल में इस बार 60 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदना तय किया है। पिछले बार तिरालिस लाख मीट्रिक टन चावल ली थी। अगर केंद्र सरकार इस बार 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेगी तो राज्य सरकार को 90 लाख मीट्रिक टन धान की जरूरत पड़ेगी। छत्तीसगढ़ की सरकार धान खरीदने से भागना चाहती है। श्री चंदेल ने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण किसान आत्महत्या करने मजबूर हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में किसान हैरान व परेशान हैं, जिन किसानों ने गलत आर्थिक नीति के कारण आत्महत्या की है सरकार उन्हें 25 लाख मुआवजा दे।

शासन प्रशासन के संरक्षण में रेत माफियाओं का रैकेट चल रहा है

वार्ता के दौरान श्री चंदेल ने सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे सरगुजा संभाग में शासन प्रशासन के संरक्षण पर रेत माफियाओं का रैकेट चल रहा है। अवैध रेत का परिवहन जोरों से हो रहा है। राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि रेत के कीमतों में इतनी बेतहाशा वृद्धि हुई है।

22 को बड़ा आंदोलन, कलेक्टोरेट के घेराव के बाद देंगे गिरफ्तारी

वार्ता के दौरान श्री चंदेल ने कहा कि वह इन दिनों सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं अब तक वे कोरिया, बलरामपुर और सरगुजा का दौरा कर चुके हैं, कल सूरजपुर जाएंगे। संघात्मक स्थिति पर चर्चा हो रही है व आगामी कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो रहा है। श्री चंदेल ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में राज्य सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में भाजपा के नेता व बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।धरना प्रदर्शन के बाद कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा उसके बाद भाजपा नेता व किसान गिरफ्तारी देंगे।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व ज्योति नंद दुबे, पूर्व सांसद कमलभान सिंह मरबी, पूर्व महापौर व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, सरगुजा भाजपा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, संतोष दास सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news