सरगुजा

हाथियों ने तीन मकान तोड़े, ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्र में रात गुजारने मजबूर
17-Jan-2021 8:08 PM
  हाथियों ने तीन मकान तोड़े, ग्रामीण आंगनबाड़ी केन्द्र में रात गुजारने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 जनवरी। मैनपाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत 8 हाथियों के दल ने तीन मकानों को क्षति पहुंचाई है। वन विभाग द्वारा समय रहते ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेज दिया गया, जिससे नुकसान की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय मैनपाट से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बरडीह में कल शाम आठ हाथियों के दलों ने अचानक धावा बोल दिया और तीन घरों को बुरे तरीके से नुकसान पहुंचाया। घर में मौजूद लोगों को वन विभाग द्वारा समय रहते आंगनबाड़ी केंद्र में भेज दिया गया, जिससे किसी को कोई नुकसान की खबर नहीं है। वहीं यह भी खबर है कि इन 8 हाथियों के दल से एक हाथी बिछड़ गया है, जो ग्राम बरिमा में जाकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है।

 मैनपाट वन क्षेत्राधिकारी फेंकू चौबे ने बताया कि नुकसान हुए घरों का आंकलन किया जा रहा है और जल्द ही मुआवजे की राशि पीडि़त पक्षों को प्रदान करा दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news