बलौदा बाजार

साबुन से तन और भजन से मन साफ होता है
17-Jan-2021 7:03 PM
साबुन से तन और भजन से मन साफ होता है

   शिव महापुराण कथा सुनने उमड़े भक्त   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 17 जनवरी। नगर के शबरी चौक के पास राघव मित्र मंडल द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में शनिवार को व्यासपीठ से आचार्य प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धलुओं को गौ दान से जुडी कथा सुनाई उन्होंने बताया कि भगवान शंकर ने गौमाता को झूठ बोलने पर श्राप दिया था कि गौ माता का पूरा शरीर पूजा जाएगा लेकिन मुख का पुजन नहीं किया जाएगा । इसलिए सभी दान आगे से किये जाते हैं, सिर्फ गौ दान हमेशा पूछ पकडक़र किया जाता है।

उन्होंने कहा शिवरीनारायण वालो पर भगवान की विशेष कृपा है इसलिए उन्हें गोपाल दास जी महाराज का आशीर्वाद मिला हैं। सीता माता ने झूठ बोलने पर ब्राह्राण को श्राप दिया था कि तू जितना भी जोड़ ले तुझे हमेशा कमी ही रहेगी ।उन्होंने कहा चेहरे पर क्रीम की चमक कुछ समय के लिए रहेगी, लेकिन अच्छे कर्म की चमक हमेशा रहती है। झूठ बोलने पर सीता माता ने फाल्गु गया.नदी को श्राप दिया था, तू हमेशा सुखी रहेगी इसीलिए पूरी नदी पर रेत रहती है खोदने पर पानी निकलता है।

भगवान शिव ने अपना नाखून तोडक़र फेक तब भगवान कालभैरव प्रगट हुए। उन्होंने कहा भगवान शिव को सत्य प्रिय है इसिलए मरने के बाद व्यक्ति को श्मशान को चौक चौराहे पर होना चाहिए ताकि जलते हुए मुर्दे को जलते देखकर लोगो को अंतिम सत्य का ज्ञान तो होगा।उन्होंने कहा सत्य को प्रमाण की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन असत्य को बार बार प्रमाण की जरुरत पड़ती है। पहले के समय में अदालत नहीं होती थी तो लोग भगवान शिव के मंदिर में ले जाते थे और वहाँ जो झूठ बोलता था उसका पूरा जीवन नर्क हो जाता था। बटकेश्वर महादेव का स्मरण रोग दु:ख से दूर करता है।

भगवान को कुछ चढ़ाना जरुरी नहीं भगवान को सिर्फ आपकी भक्ति प्रिय है। भगवान को दिखावा पसंद नहीं है।उन्होंने कहा हीरे की परख जिस तरह जौहरी को होती है। ठीक उसी तरह शिवरीनारायण तीर्थ है उसे बहुत कम लोग पहचानते है। भगवान को सिर्फ निर्मल चित्त पसंद हैं।3.5 करोड़ रोम छिद्र भगवान का भजन करने के लिए मिला है। उन्होंने कहा साबुन लगाने से जिस तरह मन साफ होता है। उसी तरह भजन करने से न साफ होता है।प्राण कब छूट जाए किसी कल पता नहीं इसीलिए जब भी समय मिले भगवान का नाम लेना चाहिए और अच्छे कर्म करने चाहिए।

 कथा सुनने। संत शिरोमणी रामगोपाल दास जी , निरंजन अग्रवाल, महेश सुल्तानियां, पत्रकार संतोष अग्रवाल, सहित हजारो की संख्या मे श्रोता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news