‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 17 जनवरी। तलाशी अभियान के तहत वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने टेमरा निवासी ग्रामीण के घर एवं बाड़ी से 34 नग सागौन चिरान जब्त किया है।
वनपरिक्षेत्र अधिकारी इन्दागांव(देवभोग) नागराज मंडावी द्वारा टीम गठित कर टेमरा निवासी बलियार रावत, एवं कार्तिक रावत के घर एवं बाड़ी से नियमानुसार पंचगणों के साथ तलाशी ली गई। इस दौरान बलियार के घर से 34 नग सागौन चिरान एवं कार्तिक के घर से 30 नग सागौन चिरान जब्त किया।
इस कार्रवाई के दौरान सर्च वारंट प्रभारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलिपदर बिम्बधर यदु, पदम तिवारी (उपवनक्षेत्रपा, प्रभारी सहायक परिक्षेत्र अधिकरी देवभोग दिनेशचंद्र पात्र, अश्विनिदास मुरचूलिया उपवनक्षेत्रपाल, वन रक्षक खऱीपथरा खेत्रमोहन साहू, वन रक्षक गोहरापदर लंबोदर सोरी, वन रक्षक कोतराडोंगरी खिलेश नगारची, वन रक्षक छैला सोहनलाल ठाकुर, वानिकी चौकीदार जयधर यदु, भोलाराम यदु, सुरक्षा श्रमिक रेखराज नागेश, मोहनलाल यदु, श्रमिक लुद्रास नागेश, बलिराम यादव, वाहन चालक महेंद्र चंद्राकर उपस्थित थे।