नवापारा-राजिम, 17 जनवरी। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तर्रा में श्री कृष्ण भगवान मंदिर स्थापना दिवस के अवसर पर यादव समाज के तत्वावधान में मड़ई मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राजेश साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि वेदव्यास तारक, अजय वर्मा, सरपंच तर्रा सोहनलाल यादव, राधेश्याम बंजारे सोसायटी अध्यक्ष, दयाराम जांगड़े, भाजपा युवा नेता लौटन गिलहरे, लच्छू बंजारे उपसरपंच कुर्रु, किशन लहरे पूर्व सरपंच तर्रा सहित पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य राजेश साहू ने कहा कि मड़ई महोत्सव या मेला सांस्कृतिक छत्तीसगढ़ में प्रमुख त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। यह त्यौहार न केवल मजेदार और मनमोहक बनाता है बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के साथ राज्य की संस्कृति व परम्परा का अपना महत्व है। आज भी यह उत्सव परम्परागत तरीके से मनाया जाता है। जिसमें ग्रामीण अपने रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को आमंत्रित कर व आसपास के ग्रामीण पहुंच एक दूसरे को बधाई देते हैं।