‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 जनवरी। गुरूवार को मकर संक्राति के अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद रोहरा के नेतृत्व भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में निवासरत वृध्दजनो को नि:शुल्क फल और कम्बल व तिल्ली के लड्डू बांटे गए।
इस मौके पर चेम्बर पदाधिकारियो ने वृध्दजनो से आत्मीय चर्चा करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना। चेम्बर अध्यक्ष ने कहा कि सेवा सदन में रहे सभी वृध्दजनो के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। यहां किसी भी चीज की जरूरत हो तो निश्चित होकर उनसे कह सकते है। वहीं वृध्दजनो ने भी चेम्बर पदाधिकारियो को आत्मीयता से श्रवण पुत्र कह कर अपना आर्शीवाद दिया, उनके सुखद जीवन की कामना की।
ज्ञात हो कि ग्राम भिलाई में बीते दो वर्षों से सियान सेवा सदन संचालित है। यहां पर ऐसे वृध्दजन जिनका घर परिवार नही या जिनके देखरेख के लिए कोई वारिस नहीं है, उनकी देखभाल की जाती है। प्रेरक संस्था द्वारा संचालित इस संस्था में वर्तमान में लगभग 13 वृध्दजन है जिसका परिवारिक माहौल में देखभाल की जा रही है।
इस अवसर पर उनके साथ चेम्बर के उपाध्यक्ष विनय दासवानी, युवा चेम्बर अध्यक्ष रिजवान मेमन व प्रतिक सिंह भी उपस्थित थे।