राजनांदगांव

राम मंदिर निर्माण शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
16-Jan-2021 1:00 PM
राम मंदिर निर्माण शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

   सांसद-मेयर समेत आम और खास हुए शामिल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर  के निर्माण की तैयारी के बीच शहर में  शुक्रवार को निकली भव्य शोभायात्रा में राजनीतिक और गैर राजनीतिक वर्ग के अलावा आम और खास लोग भी शामिल हुए। 15 जनवरी से 31 जनवरी तक राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 108 बाल चैतन्य हनुमान की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकली। शोभायात्रा में जहां सांसद संतोष पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव भी शामिल हुए। वहीं राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख के अलावा अन्य कांग्रेसी पार्षद भी शोभायात्रा में शरीक हुए।

इस संबंध में नगर प्रचार-प्रसार  प्रमुख  कमल सोनी ने बताया कि समूचे देश में राम मंदिर निर्माण को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। शोभायात्रा के बाद 17 जनवरी को मातृ शक्ति द्वारा भव्य मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। 26 जनवरी को श्रीराम की महाआरती  के साथ 31 जनवरी को घर-घर निधि समर्पण आयोजन किया जाएगा। इससे पहले शहर के मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा को देखकर जयश्री राम के जयघोष  सुनाई दिए। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। स्थानीय महावीर चौक स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकली। ज्यादातर लोग भगवा परिवेश में नजर आए। श्रीराम की भक्ति से ओतप्रोत होकर युवाओं का जोश देखने लायक था। सांसद संतोष पांडेय और जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव जहां एक वाहन में सवार होकर हाथों में तलवार लिए नजर आए। वहीं महापौर हेमा देशमुख भी लोगों का अभिवादन करते हुए शोभायात्रा शामिल लोगों का उत्साहवर्धन करती रही।
 
शोभायात्रा मानव मंदिर चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना चौक, सदर लाइन होते हुए भारत माता चौक से रामाधीन मार्ग, सुरजन गली, जूनीहटरी के रास्ते जयस्तंभ चौक होकर वापस महावीर चौक में समापन हुआ। राम मंदिर निर्माण को लेकर पिछले कुछ दिनों से जिले और शहर में एक विशेष अभियान के तहत लोगों से दान स्वरूप राशि एकत्रित की जा रही है। वहीं  समितियों की ओर से घरो से एक-एक ईंट लेकर अयोध्या भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि राम मंदिर को मूर्त रूप देने के लिए हर वर्ग में खासा उत्साह है। खासतौर पर हिन्दूवादी संगठनों ने इस दिशा में जोरदार प्रयास बरकरार रखा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news