बलौदा बाजार

राज्य सरकार कृषि व किसानों के लिए प्रतिबद्ध -शकुन्तला
15-Jan-2021 4:09 PM
राज्य सरकार कृषि व किसानों के लिए प्रतिबद्ध -शकुन्तला

विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जनवरी।
मकर संक्रांति पर संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू के मुख्यातिथ्य में पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलौनी में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया , जिसमें 68 लाख के लागत से बने हाई स्कूल भवन का लोकार्पण एवं 8 लाख की लागत से होने वाले हाई स्कूल मैदान समतलीकरण तथा हाई स्कूल प्रांगण में आहाता निर्माण ( 7 लाख ) का भूमिपूजन शामिल है।

सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुंची संसदीय सचिव एवं अन्य अतिथियों का बाजे गाजे के साथ ग्रामीणजनों ने पुष्पमाला , पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सरकार कृषि व किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे देश मे हमारे छत्तीसगढ़ में किसानों के धान सर्वाधिक कीमत पर खरीदी किये जा रहे हैं।उन्होंने बीते दो वर्ष में भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों के साथ साथ जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा से जनता के हित में कार्य करती आई है और हर पल जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए निरंतर विकास कार्य कर रही है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र में ही बीते दो वर्षों में करोङो के विकास कार्य हुए हैं तथा आगे भी विकास की यह गति नहीं थमेगी, निरंतर विकास कार्य किये जायेंगे। हाई स्कूल भवन लोकार्पण के अवसर पर उपस्थित बच्चों के माता पिता से उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझकर बच्चों के बेहतर पढ़ाई के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की।

इस अवसर पर सरपंचज एवं ग्रामवासियो की मांग पर संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत सलौनी में लाखों के विकास कार्यों की घोषणा की। जिस पर ग्रामवासियों ने विकास कार्यों के लिए मुख्य अतिथि का आभार माना।
इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, गणेश शंकर जायसवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,गुरुदयाल यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन,सुकालू राम यदु, झड़ी राम कन्नौजे, बाबूखान, सुनील कुर्रे, राधिका कलिहारी जनपद सदस्य, भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य, नरोत्तम बंजारे जनपद सदस्य,अमृत साहू, उल्लेख साहू, डोमार साहू,सुनील साहू, उत्तम साहू, जानकी धु्रव, प्रीतम सिंह धु्रव, लेखराम गनहरे, किरण यादव , दुबेचन्द , धनबाई साहू, नंदेश्वर साहू, विमल साहू, मोहित रजक, संजय नेताम, संतोष बघेल, रामकुमार बंजारे उपसरपंच, दर्शन लाल सेन, ध्रुव साहू, विजय कन्नौजे सरपंच प्रतिनिधि, नरेंद्र साहू, राजनारायण कँवर, रंजीत साहू, सोनी साहू, सुशीला ध्रुव, मनबोधन टंडन, दिलीप सेन, आत्मा बांधे, भिखारी देवदास पूर्व सरपंच, तुलसी बंजारे पूर्व उपसरपंच, शिक्षक देवेंद्र साहू एवं समस्त स्कूल स्टॉफ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news