राजनांदगांव

राजस्व वसूली में तेजी लाने निर्देश, आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
15-Jan-2021 3:29 PM
राजस्व वसूली में तेजी लाने निर्देश, आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जनवरी।
नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व शिविर में वार्डवार वसूली की जानकारी ली और वसूली मेें तेजी लाकर शत-प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए, ताकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

आयुक्त श्री कौशिक ने बैठक के दौरान समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी को अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष कुल मांग एवं वसूली (चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक) सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के संपत्तिकर दाताओं, गैर सम्पत्तिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं के संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि की जानकारी ली। उन्होंने समस्त करो की आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से वसूली की जानकारी देते कहा कि आने वाले वित्तीय वर्ष में आनलाइन वसूली किया जाना है। इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा करदाताओं के मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से बकाया करो की जानकारी देने के संबंध में चर्चा की।

आयुक्त श्री कौशिक ने प्रतिदिन की गई वसूली को संग्रहण पंजी में तिथिवार पृथक-पृथक इंद्राज करने के साथ-साथ जल कर वसूली करने सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते कहा कि जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं करने की स्थिति में नल विच्छेदन की कार्रवाई करें। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना दुकान किराया, अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डों में लगाए जा रहे शिविर के संबंध में वार्डवार वसूली की जानकारी ली। उन्होंने वसूली के लिए राजस्व उप निरीक्षकों को लंबे बकायादारों की सूची लेकर वसूली करने के निर्देश दिए और बडे बकायेदारों के नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची उपलब्ध कराने निर्देशित किए। 

उन्होंने भवन भूमि के नामांतरण एवं दुकानों के नामांतरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते कहा कि नामांतरण की कार्रवाई समय सीमा में करना सुनिश्चित करें, ताकि उसके आधार पर किराया वसूला जा सके।

दो जगह का नल विच्छेदन 
शिविर के संबंध में उपायुक्त सुदेश सिंह ने बताया कि 11 जनवरी से 17 वार्डों में लगाए गए शिविर से 11 जनवरी को 1 लाख 78 हजार 2 सौ 56 रुपए, 12 जनवरी को 2 लाख 73 हजार 8 सौ 34 रुपए, 13 को 3 लाख 70 हजार 8 सौ 30 रुपए एवं 14 जनवरी को 3 लाख 58 हजार 6 सौ 40 रुपए की राजस्व वसूली प्राप्त हुई है तथा करो का भुगतान नहीं करने पर वार्ड क्र. 7 की अर्चनादेवी शर्मा एवं वार्ड क्र. 12 के दर्शन चोटिया के घर का नल विच्छेदन करने की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि अवकाश के दिनों में भी राजस्व कार्यालय खुली रखी गयी है। उस दिन भी सभी कर्मचारी उपस्थित रहते है एवं राजस्व वसूली की कार्रवाई भी की जा रही है। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर सहित समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news