सुकमा

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए चिकन मार्केट कराए बंद
13-Jan-2021 8:59 PM
 बर्ड फ्लू से बचाव के लिए चिकन मार्केट कराए बंद

  देर रात ओडिशा से लाए गए मुर्गियों को वापस भिजवाया  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 13 जनवरी। सुकमा जिले के दोरनापाल में पशुधन विभाग ने बाहर से मुर्गियां लाने वाले चिकन दुकानों पर कार्रवाई की। कल देर रात सीमा इलाकों में कड़ी निगरानी के बीच मना करने के बावजूद ओडिशा से मुर्गियों से भरी गाड़ी दोरनापाल पहुंची। जिसकी जानकारी मिलते ही पशुधन विभाग के उपसंचालक डॉ. जहीरुद्दीन ने मौके पर पहुंच सभी मुर्गियों को वापस ओडिशा भिजवाया। साथ ही सभी चिकन मार्केट को बंद करवाया।

 सुकमा जिले में कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश पर बर्ड फ्लू से निपटने कड़ी एहतियात बरती जा रही है जिसको देखते हुए सीमाओं पर निगरानी भी बढ़ाई गई है इसके अलावा चिकन मार्केट को भी बंद करवाया गया है ।

  ज्ञात हो कि बर्ड फ्लू का कहर इस वक्त पूरे देश में है, जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार पहले से ही सजग हो चुकी है। कई जगह पर अलर्ट जारी हो गया है तो वहीं सुकमा में भी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए अपने सभी बॉर्डरों को मुर्गी, बदक गाडिय़ों के लिए सील कर दिया है व चप्पे-चप्पे पर अपने कर्मचारी पशु विभाग में तैनात कर रखे हैं। प्रशासन का पूरा जोर है कि किसी भी तरह से  बाहर से मुर्गी और बदखकी गाडिय़ां जिले में प्रवेश ना कर पाए।

पूरे जिले में मुर्गी व बतख की दुकानें को प्रशासन ने बंद करवा दिया है। वर्तमान गाइडलाइन भी जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। फिर भी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दोरनापाल के व्यापारी लगातार अपनी मनमानी कर रहे थे और बाहर से मुर्गियों और बदख की गाड़ी नगर में प्रवेश कर रही थी। जिसकी सूचना पशु विभाग के सहायक संचालक जहीरूद्दीन खान को लगी।

श्री खान ने मामले को गंभीरता लेते हुए तत्काल दोरनापाल पहुंचकर मुर्गी व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही में बाहर से आई मुर्गियों को  जहीरुद्दीन  ने गाड़ी में लोड करवा कर जिले से बाहर करवाया व व्यापारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगली बार यदि मुर्गी या बदख बाहर से लाया गया  तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं जहीरूद्दीन खान ने हिदायत देते हुए दुकानों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के पुलिस व नायब तहसीलदार से भी इस मामले में गंभीरता बरतने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि बाहर से गाडिय़ां ना आ सके ।

उपसंचालक डॉ. जहीरुद्दीन ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन व पशुधन विकास विभाग द्वारा एक निर्देश जारी किया गया है कि बर्ड फ्लू को देखते हुए ओडिशा व आंध्र प्रदेश से किसी भी मुर्गी गाडिय़ों के परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है और अनावश्यक रूप से जो मुर्गियां कट रही है इससे इंफेक्शन फैलने का खतरा है। बर्ड फ्लू जब तक समाप्त ना हो जाए हमने पूरे जिले में प्रतिबंध लगाया हुआ है। हमारी पूरी कोशिश है कि आंध्र व ओडिशा से किसी भी तरह मुर्गी गाडिय़ां जिले में ना आ पाए, क्योंकि यह कोरोना जैसा ही महामारी है। बर्ड फ्लू मनुष्यों में भी होने की संभावना होती है। इसी वजह से कड़े एहतियात बरते जा रहे हंै और कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news