सुकमा

कमिश्नर ने निर्माणधीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण
13-Jan-2021 6:55 PM
  कमिश्नर ने निर्माणधीन अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोन्टा, 13 जनवरी। पदभार संभाले कुछ ही दिन हुए संभागीय आयुक्त जीआर चुरेंद्र का सुकमा जिला दौरा रहा । इस दौरान उन्होंने बीते दिन ब्लॉक मुख्यालय कोंटा में निर्माणाधीन आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक ब्लॉकों के नगरीय क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई कोर्स स्कूलों का संचालन करने जा रहीं हैं । जिस के लिए निविदा आमंत्रित कर भवन निर्माण भी चालू कर दिए गये हैं।  सुकमा जिला के तीनो ब्लॉक में निर्माणाधीन भवनों का निरिक्षण करने संभागीय आयुक्त का दौरा रहा।

कोंटा पहुंच आयुक्त ने हाई स्कूल प्रांगण में निर्माणाधीन आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल भवन का निरिक्षण करते, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद खंड शिक्षा अधिकारी एस के दीप, तहसीलदार देवेंद्र सिरमौर, संकुल समन्वयक बीआरसी महेन्द्र बहादुर सिंह व आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त स्कूल संचालन हेतू आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंधित चर्चा करते हुए सभी शैक्षणिक संस्थाओं में बागवानी करने के निर्देश दिए ।

पत्रकारों से रूबरू होकर क्षेत्र के समस्याओं को जाना

लम्बे समय के बाद संभागीय आयुक्त के दौरे की जानकारी मिलने पर कोंटा नगर के पत्रकार मिलने पहूंचे । इस दौरान संभागीय आयुक्त ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया । पत्रकारों ने विगत दिनों में समाचारों में प्रकाशित विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को संभागीय आयुक्त को जानकारी दी । जिसमें बंडा रोड़, ढोंढऱा ग्राम में चल रहे क्रेशर प्लांट से होने वाले  ग्रामीणों के नुकसान, सेतू विभाग द्वारा कोंटा-मोटू पुल निर्माण कार्य धीमें गति से चलने, विकास कार्यों की गुणवत्ता, पंचायत सचिवों के हड़ताल, कर्मचारियों द्वारा ठेकेदारी, कोंटा के ईटा भट्टियों से गुणवत्ता स्वरूप ईटों की जानकारी दी गई । जिस पर संभागीय आयुक्त ने तहसीलदार व एसडीएम के द्वारा पृथक पृथक सभी कार्यों की निरिक्षण कर जानकारी बना कर देने को लेकर आदेशित किया गया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए संभागीय आयुक्त ने क्षेत्र के विकास एवं समस्याओं को मिलकर निराकरण करने की आश्वासन दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news