जशपुर

भीखराम भगत की जयंती में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, समाज को 3 लाख देने की घोषणा की
10-Jan-2021 8:25 PM
 भीखराम भगत की जयंती में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, समाज को 3 लाख देने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ संवाददाता

जशपुरनगर, 10 जनवरी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आज जशपुर विकासखंड के टिकैतगंज में स्व. भीखराम भगत की 83वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए एवं सामाजिक कुडूख मासिक पत्रिका पड़हा पुंप का विमोचन किया और समाज को स्व. भीखराम भगत जी के जयंती के लिए 3 लाख रूपए देने की घोषणा की।

 प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज हम सभी समाज के लोग स्व.भीखराम भगत की जयंती के अवसर पर शामिल हुए है। समाज के क्षेत्र में कार्य करने वाले विभिन्न विभूतियों को याद किया और समाज के लोगों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि समाज के लोग प्रकृति के पुत्र है प्रकृति के गोद में जन्म लिए है, प्रकृति की पूजा करते है। उन्हीं के आशीर्वाद से सभी लोग सुख समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

अमरजीत भगत ने स्थानीय कुडूख भाषा में संबोधित किया और स्थनीय गीत गाकर सभी को प्रोत्साहित किया। समाज के लोगां के साथ मादर की थाप पर नृत्य किया एवं अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सभी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य क्षेत्र में भी पढ़ लिखकर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक विनय भगत, प्रितम राम भगत,गुलाब कमरो ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, जशपुर विधायक विनय भगत, लुंड्रा विधायक प्रितम राम भगत, कोरिया के सोनहत विधायक गुलाब कमरो, राजी देवान रामचंद्र प्रधान, राजी कहतो बसंत कुमार भगत,सुखदेव भगत बेल,रामकुमार भगत देवान,मांगे एक्का बेल, मंचन उरॉव देवान, खुदी भगत दुखी बेल,परमेश्वर भगत देवान,रन्जू उरॉव बेल,शिव टोप्पो देवान कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पुलिस अधीक्षक बालाजीराव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष संजीव भगत, मनोजसागर यादव, अजय गुप्ता, सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news