जशपुर

भेलवा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सचिव को हटाने की मांग को ले प्रदर्शन
08-Jan-2021 6:56 PM
 भेलवा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सचिव को हटाने की मांग को ले प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 8 जनवरी। फरसाबहार विकासखंड के भेलवा पंचायत के ग्रामीणों ने यहां के सचिव को नहीं हटाए जाने को लेकर काफी आक्रोशित हैं। जिला पंचायत से लेकर जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कार्रवाई की मांग की जाने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत के ग्रामीणों ने जनपद में आकर जमकर प्रदर्शन किया।

7 जनवरी को बड़ी संख्या में ग्रामीण सडक़ पर उतर आए और रैली निकाली। आरोप है कि पंचायत सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव के द्वारा काफी भ्रष्टाचार किया जाता रहा है और जांच में कार्रवाई के बाद यहां से हटाने की बात भी अधिकारियों के द्वारा कही गई लेकिन सुनीता पूर्ववत पंचायत में डटी हुई है और उनके कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने पूर्व में ज्ञापन देते हुए 7 जनवरी को प्रदर्शन की बात कही थी लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीण इस प्रदर्शन के लिए मजबूर हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news