सुकमा

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कर रही झूठा प्रचार-सुरेश
07-Jan-2021 6:45 PM
 कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कर रही झूठा प्रचार-सुरेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 7 दिसंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल में धान खरीदी को लेकर दोरनापाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में नगर पंचायत अध्यक्षा बबिता माड़वी ,उपाध्यक्ष यूथपति यादव ,पार्षद शिवभारती, कवासी हुर्रा , लयो दुर्गा की मौजूदगी में प्रेस वार्ता ली गई।

 जिसमें कहा गया कि धान पर प्रमुख बिन्दु 6 जनवरी मोदी सरकार के तीन काले कानून के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों का धान समर्थन मूल्य खरीद रही है . 20 लाख से अधिक किसानों से अभी तक 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होने जा रही है । ऐसे में किसान विरोधी भाजपा और भाजपा के नेता नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन किसान विरोधी काला कानून से जनता का ध्यान हटाने के लिए छत्तीसगढ़ में किरानों के धान खरीदी के नाम से राजनीति कर रहे हैं किसानों के शुभचिंतक होने का ढोंग कर रहे है । मोदी भाजपा के किसान विराधी चरित्र से छत्तीसगढ़ , ही नहीं पूरे देश भर के किसान जान्न हो चुके है । पर भाजपा के नेता लगातार झूठ का सहारा ले है । किसानों के हित में ठोस काम करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा अभी से झूठा प्रचार करने लगी है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदा है । पहले साल 80 लाख टन से अधिक और दूसरे साल 83 लाख टन धान की खरीदी की है । भाजपा की 15 साल की सरकार में तो 15 लाख से भी कम किसानों से औसत 50 लाख टन धान ही प्रतिवर्ष रखरीदा गया । मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल की सरकार ने पहले साल 2018-19 में 16 लाखा 1 हजार किसानों से 80 लाख टन से अधिक धान खरीदा और दूसरे साल 2019-20 में 10 लाख 52 हजार किसानों से 83 लाख टन से अधिक धान खरीदा गया । इस साल 2 लाख 50 हजार से अधिक किसानों का पंजीयन हो चुका है । कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है जिसकी सोच ही कभी भाजपा के पास नहीं थी । धान का समर्थन मूल्य देने वाली कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ भाजपा नेता सीधे - सीधे जनता की आँखों में धूल झोकने की कोशिश है । धान खरीदी पर भाजपा किस मुंह से बोल रही है?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news