जशपुर

बाइक चोरी, 3 नाबालिग समेत 6 पकड़ाए
02-Jan-2021 7:09 PM
  बाइक चोरी, 3 नाबालिग समेत 6 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 2 जनवरी। पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 3 नाबालिग समेत  6 को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इनमें से एक मुख्य सरगना मनोज सिंग पूर्व में पत्थलगांव स्थित टाटा शिवम मोटर्स में बतौर मैनेजर लाखों के गबन के मामले में भी संलिप्त है। बताया जाता है कि सरगना मनोज द्वारा नाबालिग बच्चों को नशे की लत लगवाकर उन्हें कम समय मे ज्यादा पैसे कमाने की लालच देकर चोरी जैसे संगीन वारदात में शामिल करवाता था।

पत्थलगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी योगेश देवांगन ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में आये दिन हो रही मोटरसायकिल चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मुखबीर के सहयोग से बाइक चोरी की पतासाजी में पकड़ाए सरगना आरोपी मनोज कुमार सिंह से कड़ी पूछताछ करने पर उसके अन्य 5 साथियों अनमोल सिदार, मिथलेश तिवारी उर्फ माईकल व 3 नाबालिक बालकों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से कुल 11 नग चोरी की मोटर सायकिल कीमत लगभग 5 लाख रूपये है,  जब्तकिया गया। जब्त मोटर सायकिल थाना-पत्थलगांव क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्रों का होना पाया गया। बताया गया कि इन चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उन गाडिय़ों के फर्जी आरसीबुक तक बना लेते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news