सुकमा

जगरगुंडा पहुंचे एसडीएम, निर्माण व धान केंद्र निरीक्षण कर
01-Jan-2021 6:47 PM
जगरगुंडा पहुंचे एसडीएम, निर्माण  व धान केंद्र निरीक्षण कर

   ग्रामीणों की समस्या का किया निराकरण   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 1 जनवरी।  सुकमा जिले के धुर नक्सलप्रभावित इलाके जगरगुंडा,चिंतलनार चिंतागुफा में कोण्टा एसडीएम बनसिंग नेताम द्वारा दौरा किया गया।

इस दौरान एसडीएम द्वारा जगरगुंडा ,अस्पताल, व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, वही इलाके को लोगों की समस्या जानकर मौके पर उनका निराकरण कर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द उपतहसील जगरगुंडा में ही कामकाज शुरु होगा। इसके अलावा एसडीएम द्वारा जगरगुंडा से वापसी के दौरान चिंतागुफा धान खरीदी केंद्र का जायज़ा लिया गया। इस दौरान तहसीलदार पीएल नाग व बीआरसी महेंद्र सिंह समेत पटवारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

ज्ञात हो कि जिस तरह अरनपुर रास्ता खुलते ही जगरगुंडा के विकास की उम्मीद जागी है उसी तरह जिला प्रशासन अब हर एक बुनियादी सुविधाएं जगरगुंडा तक मुहैया कराने में लगा हुआ है।

 कलेक्टर के निर्देश पर अब अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण जारी है । इसी बीच कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बेनसिंग नेताम ने जगरगुंडा का औचक निरीक्षण किया तो ग्रामीणों ने भी अपनी मूल समस्या से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम ने मौके पर उसका निराकरण करते हुए जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया । एसडीएम ने वापसी के दौरान चिंतागुफा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया वहां भी किसानों से बात की उनकी समस्या जानी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news