बेमेतरा

साहित्य व संगीत से सजी एक शाम, सुमधुर गायकी से सबका दिल जीत
01-Jan-2021 6:45 PM
 साहित्य व संगीत से सजी एक शाम, सुमधुर गायकी से सबका दिल जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

थानखम्हरिया, 1 जनवरी। कोरोनकाल के अवसादग्रस्त माहौल के बीच एक लंबे अंतराल के बाद नगर में साहित्य व संगीत से ओतप्रोत सफल कार्यक्रम का कल शाम आयोजन हुआ। प्रदेश की प्रतिष्ठित संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा नगर में स्थित साईनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित जुरमिल कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय साहित्यकारों सहित बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, लोरमी व आसपास क्षेत्र के अनेक साहित्य व संगीतप्रेमीयों का देर रात तक जमावड़ा बना रहा।

 आयोजन प्रमुख युवा गज़़लगो आशीष राज सिंघानिया के सधे हुए संचालन के साथ नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में युवा गायक शंकर्षण मिश्रा, शिवम सोनी व रजत सिंह चौहान ने अपनी सुमधुर गायकी से सबका दिल जीत लिया।

 नगर के वरिष्ठ साहित्यप्रेमी महेंद्र सिंह विरदी व अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद शर्मा के आतिथ्य में आयोजित काव्य संध्या में नगर के ढाल सिंह राजपूत, कमल शर्मा, इंद्रपाल सिंह पसरिजा, बेमेतरा के प्रतुल कुमार वैष्णव, लोरमी के संस्कार साहू, कवर्धा के प्रेमिश शर्मा, पारसमणि शर्मा व अभिषेक पाण्डेय कृष्णम ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति देकर सभी की प्रशंसा व खूब वाहवाही बटोरी।

 प्रदेश के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकरद्वय कौशल साहू व अनूप श्रीवास्तव ने हास्य-व्यंग्य-मिमिक्री से श्रोताओं का मनोरंजन करते हुए पूरे कार्यक्रम को बेहद यादगार बना दिया। आयोजन समिति की ओर से वीरेंद्र जोशी, रुद्रेश अग्रवाल, विकास सिंघानिया, प्रतीक सिंघानिया, मृणाल परिहार, हर्ष बिंदल, आयुष बंसल, दीपक केडिया व शिव केडिया ने आगंतुकों का स्वागत व सम्मान किया। गीत, गज़़ल, मुक्तक व मधुर सांगीतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेने ठिठुरती ठंड के बीच भी नगर के श्रोतागण देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news