राजनांदगांव

29 तक वार्डों में नि:शुल्क जांच शिविर
01-Jan-2021 5:10 PM
29 तक वार्डों में नि:शुल्क जांच शिविर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
वार्डवासियों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया कराने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी। जिसमें मोबाईल यूनिट वेन द्वारा श्रमिक बहुल्य क्षेत्रों में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जांच की जाती है। इसी कडी में राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्र के लिए 4 मोबाइल यूनिट वेन सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। मोबाइल यूनिट वेन हर माह श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि:शुल्क जांच कर रही है। इसी कड़ी में 1 से 29 जनवरी तक सुबह 7.30 से दोपहर 3 बजे तक वार्डों में मोबाईल यूनिट वेन द्वारा नि:शुल्क जांच किया जाएगा।

निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने बताया कि 3 जनवरी को 10 व 17 एवं 24 जनवरी को बिडी श्रमिक कालोनी बजरंगपुर नवागांव, हनुमान मंदिर के पास सिंगदई चौक, स्कूल के पास नंदई चौक एवं पार्षद कार्यालय के पास मोहड तथा 4 जनवरी को 11, 18 व 25 जनवरी को दुर्गा मंदिर के पास बाबूटोला, मेन रोड हल्दी, सागरपारा एवं दुर्गा मंच के पास आशा नगर रेवाडीह तथा 5 जनवरी को 12, 19 एवं 29 जनवरी को महादेव नगरगौरी नगर, बैला पसरा मिलचाल, गोकुल नगर व सामुदायिक भवन अटल आवास पेंड्री, 6 जनवरी को 13, 20 व 27 जनवरी को पार्षद कार्यालय के पास गौरीनगर, 6 व 20 जनवरी को टांकापारा, 13 व 27 जनवरी को जमातपारा, 6,13 20 व 27 जनवरी को पानी टंकी के पास इंदिरा नगर व महिला प्रशिक्षण केन्द्र राजीव नगर तथा 7 व 21 जनवरी को पुराना ढाबा, 14 व 28 जनवरी को नया ढाबा, 7 व 21 जनवरी को दीपक नगर, 14 व 28 जनवरी को वृद्धा आश्रम, 7 जनवरी को 14 व 21 व 28 जनवरी को राधाकृष्ण मंदिर के पास कौरिनभाठा तथा शंकर मंदिर के पास कन्हारपुरी में मोबाइल यूनिट वेन द्वारा नि:शुल्क जॉच एवं उपचार किया जाएगा।

आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि उक्त मोबाइल यूनिट में डॉक्टर, नर्स, लेब टेक्निशियन, फार्मसिस्ट आदि 20 कर्मचारी रहते हैं। जिनके द्वारा नि:शुल्क जांच कर दवाईयों का वितरण किया जाता है।  निगम सीमा क्षेत्र में 4 स्थानों पर प्रतिदिन मोबाइल यूनिट के माध्यम से शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news