राजनांदगांव

बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों के साथ अन्याय- पाढ़ी
01-Jan-2021 3:47 PM
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों के साथ अन्याय- पाढ़ी

नांदगांव में युवा संवाद व सम्मेलन का आयोजन 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एकता ठाकुर व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी (कोको) एवं जितेन्द्र मुदलियार के मार्गदर्शन एवं कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील आहुजा एवं युवा कांग्रेस के विस अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में  स्थानीय कांग्रेस भवन में युवा संवाद एवं सम्मेलन का आयोजन गत दिनों किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस द्वारा जनपद पंचायत के सदस्यों एवं युवा पार्षदों का श्रीफल एवं शाल से सम्मान किया गया। वहीं पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित स्व. उदय मुदलियार एवं अल्लानुर भिंडसरा की प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी एवं एकता ठाकुर द्वारा माल्यार्पण किया गया। 

कार्यक्रम के पूर्व युवा कांग्रेस द्वारा पोस्ट ऑफिस चौक, भगत सिंह चौक, ईमाम चौक एवं कांग्रेस भवन के पास अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजन एवं उनके कार्यों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री पाढ़ी एवं प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर द्वारा प्रदेश सचिव सुनील आहुजा एवं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली की सराहना की।

 युकां प्रदेश अध्यक्ष श्री पाढ़ी ने कहा कि 15 साल के संघर्ष के बाद पार्टी ने प्रदेश की सियासत में शानदार वापसी की है। भूपेश सरकार में युवाओं और किसानों के लिए योजनाएं बन रही है। जिसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार होना चाहिए। युवाओं के इस दौर में युवा कांग्रेस हमेशा से ही छग में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार हर वर्ग का ख्याल रखते युवाओं पर विशेष ध्यान दिया है।  

छग प्रभारी एकता ठाकुर ने कहा कि युवा ही देश की शक्ति है। युवा ही देश की राजनीति को बदल सकते है, जिस तरह से केंद्र में बैठी नरेन्द्र मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छल कपट किया और आम जनता को धोखा दिया, वह किसी से छिपा नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश के युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का झूठा वादा किया गया। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि कोको पाढ़ी और एकता ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में युवा कांग्रेस एक जनसैलाब के रूप में उभरा है, इनकी मिलनसारिता और इनके व्यवहार से प्रदेश के युवाओं का रूझान युवा कांग्रेस की ओर बढ़ा है, जो हर्ष का विषय है, इनके नेतृत्व में युवा घर से निकलकर संघर्षरत है और लोगों की सेवा में जुड़े है। 

महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि युवा कांगे्रेस की आज छवि पढ़े-लिखे नौजवानों की टोली है, जो समाज में रहकर सामाजिक बंधन को निभाते लोगों के सेवा में हमेशा तत्पर रहते हंै।

कार्यक्रम में  चकेश्वर गढ़पाले, यशवंत साहू, मो. शाहिद, मिलिंद गौतम, बबलू भाटिया, तुकाराम चंद्रवंशी, प्रीति वैष्णव, राजगामी संपदा अध्यक्ष विवेक वासनिक, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, अशोक फडऩवीस, रूबी गरचा, विप्लव शर्मा, राजिक सोलंकी, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर जनपद सदस्य टेकूराम साहू, ओमप्रकाश साहू, खिलेश्वरी साहू, दामिनी साहू, हंसा सिन्हा, अमीन खान, मोहनीश धनकर, जनपद सदस्य गीतालाल वर्मा, डोमार साहू, झामेश्वरी साहू, रोशनी वैष्णव, ललिता टार्जन साहू, ललिता डोमार साहू, भानु ठाकुर, तुलदास साहू, लोकेश गंगवीर, मोरध्वज साव, सोहद्रा साहू, अंजू शैलेश साहू, दिल्लू साहू, तुकज साहू, हेमशंकर साहू, रामे निषाद, पार्षद गामेन्द्र नेताम, गणेश पवार, महेश साहू, राजा तिवारी, मनीष साहू, ऋषि शास्त्री, इशाक खान, सचिन टुर्राते का अतिथियों ने सम्मान किया गया। उक्त जानकारी युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुशवाहा ने दी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news