राजनांदगांव

मुख्य अभियंता ने विभागीय कार्यों की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक
01-Jan-2021 3:41 PM
 मुख्य अभियंता ने विभागीय कार्यों  की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

लाइन लॉस कम करने एवं सजगता से कार्य करने निर्देश

राजनांदगांव, 1 जनवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनंादगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन में राजनंादगांव एवं कवर्धा वृत्त के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। 

उन्होंने आरएपीडीआरपी (रिस्ट्रचर्ड-एक्सलरेटिड पावर डेवलपमेंट एंड रिफार्म प्रोग्राम) एवं आईपीडीएस (एकीकृत ऊर्जा विकास योजना) योजनांंतर्गत शामिल शहरों के लाइन लॉस को निर्धारित सीमा में कम करने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

मुख्य अभियंता श्री मेश्राम ने कहा कि उक्त शहरों में वितरण हानि को 8 प्रतिशत से कम करने के निर्देश का पालन कड़ाई से तथा वितरण हानि को निर्धारित सीमा के भीतर लाए जाने हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाए। बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, बंद/खराब मीटरों को बदलने, शून्य खपत, निगेटिव बिलिंग, वितरण हानि, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना एवं सुरक्षा के उपाय, कृषि पंपों के लिए लाइन विस्तार के कार्यों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बिजली बिल हॉफ  योजना तथा मोर बिजली ऐप के संबंध में चर्चा कर समुचित कार्रवाई के दिशा-निर्देश भी दिए गए। 

बैठक में अधीक्षण अभियंता मंगल तिर्की, तरूण कुमार ठाकुर, एसके दुबे, कार्यपालन अभियंता व्हीआरके मुर्ति,  बीके  उइके, एसआर साण्डे, केएल उइके एवं एचके सूर्यवंशी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news