राजनांदगांव

एसडीएम कार्यालयों में ताला जडऩे किसानों की चेतावनी
01-Jan-2021 3:37 PM
एसडीएम कार्यालयों में ताला जडऩे किसानों की चेतावनी

धान खरीदी व्यवस्था जल्द सुधारने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
जिले में तीन दिनों में धान खरीदी की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर किसानों ने एसडीएम कार्यालयों में ताला जडऩे की चेतावनी दी। जिला किसान संघ ने गुरुवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को आगह किया है।

ज्ञापन में खरीदी केन्द्रों में समुचित बारदाना और उठाव नहीं होने के कारण जिले में धान खरीदी व्यवस्था चरमरा गई है। पच्चीस से अधिक केन्द्रों में खरीदी बंद हो चुकी है, जहां किसी तरह चालू है वहां किसानों से अपने बारदानों में धान देने कहा जा रहा है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है और सभी किसानों के लिए यह संभव नहीं, फिर बारदाना उपलब्ध कराना शासन की जिम्मेदारी है किसान की नहीं। अधिकांश सोसायटियों में बफर लिमिट से कई गुना धान पड़े हैं। जिसमें जाम की स्थिति बनी हुई है, जो न सिर्फ हद दर्जे का कुप्रबंधन दिखाता है वरन घोर लापरवाही भी है।

सोमवार सुबह से व्यवस्था नहीं सुधरती है तो दोपहर तक किसानों संबद्ध एसडीएम कार्यालय पहुंचने की अपील की है, जहां ताला जडक़र विरोध किया जाएगा। डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में सुदेश टीकम, रमाकांत बंजारे, मोतीलाल सिन्हा, वीरेन्द्र उके, संतोष नेताम, लखन साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news