राजनांदगांव

कोरोनामुक्त साल की उम्मीद के साथ लिखेंगे विकास की नई इबारत
01-Jan-2021 1:36 PM
कोरोनामुक्त साल की उम्मीद के साथ लिखेंगे विकास की नई इबारत

राजनीतिक-गैरराजनीतिक हस्तियों ने जताई 2021 होगा खुशियों से भरपूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जनवरी।
2020 की कोरोना संकट  की कड़वी यादों को भूलाकर अब हम नए साल 2021 में प्रवेश कर गए हैं। नए वर्ष में बीते साल की थमी विकास की रफ्तार को गति मिलने की जहां उम्मीद है। वहीं लडखड़़ाती इंसानी जीवन कोरोना से मुक्त होने की उम्मीद लेकर विकास की नई इबारत लिखने का संकल्प दोहरा रहा है। नांदगांव जिले की राजनीतिक-गैर राजनीतिक हस्तियों ने भी नए वर्ष को कोरोना से मुक्त साल मानकर विकास के रास्ते आगे बढऩे का भरोसा जताया है। 

‘छत्तीसगढ़’ से अपनी प्रतिक्रिया में राजनंादगांव महापौर हेमा देशमुख का कहना है कि नगर निगम के अधीन अधूरे कार्य पूरे होंगे। महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनका अपना इरादा मजबूत है। गोधन न्याय योजना से लोगों का कायाकल्प होगा। वहीं शहर में रोजगारमुखी फूडपार्क सेंटर स्थापित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। 

भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने उम्मीद जताई कि 2021 में पूरी दुनिया कोविड-19 से निश्चिततौर पर सम्हलकर आगे बढ़ेगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को दिए कष्ट को दूर करने की अपील करते श्री यादव ने कहा कि नए वर्ष में किसानों को उनका हक निश्चिततौर पर राज्य सरकार देगी, ऐसी अपेक्षा है। 

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने कहा कि पूरी दुनिया ने कोरोना का वीभत्स संकट देखा है। राज्य सरकार की ओर से जनता को हर संभव मदद मिली है। आगे भी जनता के प्रति सरकार की योजनाओं को पहुंचाकर  सभी को आर्थिक रूप से संबल बनाया जाएगा। 

राजनांदगांव शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. प्रकाश खूंटे का कहना है कि टीकाकरण के बाद इंसान अपने पुराने जीवन मेें लौट आएगा। पहले की तरह लोग आपस में मेल-जोल बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के लिहाज से गुजरा साल काफी कष्टदायक था। उम्मीद है कि नया वर्ष में अब लोगों को पुराने तकलीफों से राहत मिलेगी। 

छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संकट में पूरी दृढ़ता के साथ जनता को सुरक्षित और सुविधा संपन्न बनाया। राज्य सरकार ने जनता से किए 80 प्रतिशत वादों को लगभग पूरा कर लिया है। 20 प्रतिशत कार्य जल्द ही पूरे होंगे। राज्य सरकार जनआकांक्षाओं पर पूरी तरह से खरी उतरी है। 

कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं को बेहतर रूप से मूर्तरूप दिया जाएगा, ताकि विकास में गति बढ़े। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जिले में  विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। 

राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण ने कहा कि नक्सल मोर्चे में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी। वहीं अपराध को लेकर फीडबैक लिए जाने की मुहिम को समूचे जिले के थानों में लागू किया जाएगा। अपराध और साईबर सेल से जुड़े मामलों को दूर किया जाएगा। साथ ही जनता और पुलिस के बीच परस्पर सहयोग की भावना बढ़े, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
 
युकां अध्यक्ष चेतन भानुशाली ने कहा कि हर स्तर पर मिले बीते साल की तकलीफें नए वर्ष की खुशियों के सामने काफूर होंगी। नया साल हर क्षेत्र में लोगों में नया जोश लेकर आएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news