नारायणपुर

गरीब परिवार के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बना वरदान
31-Dec-2020 7:05 PM
  गरीब परिवार के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बना वरदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर, 31 दिसम्बर 2020 । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा गरीब परिवार के बेटियों की चिन्ता करते हुए उनके जन्म से लेकर विवाह तक की योजना बनाई गई हैं, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना भी शामिल है।

इस योजना का उददेश्य गरीब परिवारों के बेटियों का विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाइयों एवं फिजूलखर्ची को रोकने तथा सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, सामाजिक स्थिति में सुधार लाने, सामूहिक विवाहों को प्रोत्साहित करने तथा विवाह में दहेज के लेनदेन और बाल विवाह की रोकथाम करना है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अंतर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की कन्याओं को इस योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।  योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह के लिए अधिक्तम 25 हजार रूपए की राशि व्यय किये जाने का प्रावधान है, इसमें से वर-वधु के श्रृंगार सामग्री, उपहार सामग्री, नकद राशि तथा सामूहिक आयोजन व्यय किया जाता है। विगत वर्ष में जिले के लगभग 230 जोड़े का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत विवाह संपन्न कराया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news