राजनांदगांव

मोहला एबीईओ ने किया मोहल्ला क्लास का अवलोकन
31-Dec-2020 3:35 PM
 मोहला एबीईओ ने किया मोहल्ला क्लास का अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने झेलुकपारा व खुर्सीपार के मोहल्ला क्लास का अवलोकन किया। शिक्षक दीपक राजपूत ने बताया कि झेलुकपारा में कुल दर्ज 19 है। जिसमें से 16 बच्चे बाहर के गांव से आकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कई वर्ष से झेलुकपारा के बच्चे बड़े शिक्षण संस्थानों में चयनित होते आ रहे हैं। झेलुकपारा से बच्चे एकलव्य, उत्कर्ष, कन्या परिसर, नवोदय, क्रीड़ा परिसर में बच्चे चयनित हुए हैं। 

मुख्यालय मोहला से महज 12 किमी दूर इस स्कूल की कई उपलब्धियां रही है। यही कारण है कि इस साल 3 बच्चे प्राइवेट स्कूल छोड़ के यहां पढऩे भी आ रहे है। लंबे समय से छुट्टी के बाद अभी मोहल्ला क्लास संचालित हैं। मोहला में हो रहे नित नए नवाचार में क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी, संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, सीएसी व शिक्षको तथा जनप्रतिनिधियों की टीम का प्रयास काफी अच्छा रहा है। शिक्षा ही समाज में बदलाव ला सकती है। इस विचार को लेकर काम कर रहे मोहला के शिक्षको के प्रयासों को सभी ने बहुत सराहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news