राजनांदगांव

20 मंडलों में भाजपा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
31-Dec-2020 3:34 PM
 20 मंडलों में भाजपा प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर जिलेभर के 20 मंडलों में 6 दिसंबर से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविरों की श्रृंखला का समापन 30 दिसंबर को संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रभारी सचिन बघेल ने बताया कि भाजपा के विचारों को अपने कार्यकर्ताओं को समझाने एवं संगठन के वैचारिक धरातल व जनाधार को विस्तार प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन पूरे प्रदेश के प्रत्येक मंडल में रखा गया था। जिसके तहत राजनांदगांव जिले के 20 मंडलों में 200 सत्रों के माध्यम से 3000 कार्यकर्ताओं को 10 विषयों पर 30 वक्ताओं के माध्यम से पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रशिक्षण संपन्न होने पर जिले के सभी 20 मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी, वक्ताओं एवं सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्यकर्ताओं एव मीडिया का आभार व्यक्त किया है। साथ ही आशा व्यक्त की है कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ता संगठन की रीति- नीति सिद्धांतों और भाजपा के भावी कार्यक्रमों से अवगत होते संगठन के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे।

जिला महामंत्री सावन वर्मा एवं हीरेंद्र साहू ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के उदासीन रवैया एवं विकास को अनदेखा करने के कारण कार्यकर्ताओं में जोश एवं जुनून था एवं वर्तमान सरकार के खिलाफ  आक्रोश था, इसलिए कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण वर्ग में पूरे समय तक जोश एवं उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति बनाए रखी। प्रशिक्षण प्रभारी सचिन बघेल ने बताया कि सभी 20 मंडलों में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीन कृषि बिलों पर विस्तार से लोगों को अवगत कराया गया। जिससे सभी किसान, कार्यकर्ता इन बिलों से संतुष्ट दिखे। साथ ही केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को भी विस्तार से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news