जशपुर

बीईओ ने स्कूलों के प्राचार्यों की ली बैठक
29-Dec-2020 6:51 PM
 बीईओ ने स्कूलों के  प्राचार्यों की ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 29 दिसंबर। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी आर भगत ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर 10 वी एवं 12वी के बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध चर्चा की गई जिसमें उन्हें तय समय 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से भरने कहा।

उन्होंने कहा कि कोई भी बोर्ड का छात्र परीक्षा से वंचित न होने पाये। शासन के तय समय 31 दिसम्बर तक ही सभी छात्रों का आवेदन भरा जाना है। शासन द्वारा बोर्ड परीक्षा में बैठने की तय पात्रता जिसमे कुल 6, असाइंमेंट में से 4, असाइंमेंट को छात्रों को अनिवार्य रूप से भरने कहा गया है।  अगर 4, से कम असाइंमेंट छात्र भरते है। तो उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित भी किया जा सकता है। इसलिए ध्यान पूर्वक सभी प्राचार्य समझ ले कि छात्र से कम से कम 4 असाइंमेंट जरूर जमा करवाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news